बाराबंकी में बैंक के उत्पीड़न से तंग आकर व्यापारी ने की आत्महत्या? मैनेजर पर मुकदमा दर्ज

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के बाराबंकी में एक गल्ला व्यापारी ने बैंक के उत्पीड़न से तंग होकर पेड़ से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. नाराज परिजनों ने बैंक के सामने शव रखकर सड़क जाम कर दी. जिस पर पुलिस ने बैंक मैनेजर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला त्रिवेदीगंज विकासखंड क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक का है, जहां पर गल्ले का व्यवसाय करने वाले शैलेन्द्र वर्मा ने उद्यम योजना के तहत बैंक से लोन लिया था.

आरोप है कि बैंक के मैनेजर ने व्यापारी को लोन में छूट दिलाने के नाम पर उससे लाखों रुपये घूस के तौर पर ले लिए थे. साथ ही बैंक के अन्य स्टाफ से किसी भी प्रकार की चर्चा ना करने को कहा था. यह भी आरोप है कि मैनेजर ने फिक्स्ड डिपाजिट के नाम पर 2 लाख रुपये भी हड़प लिए. मृतक लोन में सब्सिडी लेने के लिए बैंक मैनेजर की डिमांड को पूरा करता रहा. मामला तब बिगड़ा जब लाखों रुपये देने के बाद गल्ला व्यापारी शैलेन्द्र को लगा कि बैंक मैनेजर उसके साथ फ्रॉड कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक, बैंक मैनेजर विनय गुप्ता ने मृतक शैलेन्द्र से पचास हजार रुपये की और मांग की. शैलेन्द्र के पास लगातार बैंक मैनेजर के फोन आ रहे थे. जिससे परेशान उसने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मृतक ने कथित तौर पर एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने पूरी कहानी बताई है.

व्यापारी की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने लखनऊ- सुल्तानपुर हाईवे को जाम कर दिया. शव को बीच सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया.

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज पांडेय ने बताया, “मंगलवार को व्यापारी शैलेंद्र ने अपने बाग में पेड़ से लटक कर आत्महत्या की थी. उनका एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के बैंक मैनेजर के ऊपर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं. इस मामले में हर नगर कोतवाली में बैंक मैनेजर के ऊपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुजफ्फरनगर: ‘पैसों के विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या’, पति और ससुर लिए गए हिरासत में

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT