बरेली में एंबुलेंस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत, दो घायल

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बरेली-नैनीताल राजमार्ग पर एक एंबुलेंस ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि हादसे में एक युवती और एंबुलेंस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवती और एंबुलेंस ड्राइवर को पास के ही निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने रविवार, 8 नवंबर को बताया कि हादसा बरेली-नैनीताल राजमार्ग पर सुबह करीब पांच बजे भोजीपुरा में एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के सामने हुआ.

इज्‍जतनगर का रहने वाला राहुल शर्मा (22) और मुरादाबाद के भैंसिया निवासी दीपक (23) तथा दीपांशी (19) एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर नैनीताल जा रहे थे, तभी सामने से आ रही एंबुलेंस ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में राहुल और दीपक की मौके पर ही मौत हो गई. दीपांशी और एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि एंबुलेंस ड्राइवर मोहम्मद रियाज हल्द्वानी का रहने वाला है. रियाज और दीपांशी को एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है. घटना की प्राथमिकी भोजीपुरा थाने में दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कानपुर: एम्बुलेंस और बाइक के बीच टक्कर में 3 युवकों की मौत, पुलिस कर रही जांच

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT