बांदा जेल में मुख्तार अंसारी की ऐसे मदद करते थे जेलर, अब बुरे फंसे, किए गए सस्पेंड

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार की मदद करने के आरोप में जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र कुमार वर्मा वर्तमान में सुल्तानपुर में तैनात हैं. डीआईजी जेल प्रयागराज की जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन ने उन्हें सस्पेंड किया है.

क्या है वीरेंद्र पर आरोप?

आपको बता दें कि वीरेंद्र वर्मा पर आरोप है कि वह अपनी ड्यूटी के दौरान बाहरी लोगों की मुलाकात और बाहर का सामान मुख्तार को पहुंचाते थे.

जब गवाह को देखकर घबरा गया था मुख्तार!

गौरतलब है कि इससे पहले फर्जी एम्बुलेंस मामले में बाहुबली मुख्तार अंसारी की बांदा जेल से बाराबंकी कोर्ट में मंगलवार को वर्चुअल पेशी हुई. पेशी के दौरान मुख्य गवाह को हाजिर देखकर बाहुबली मुख्तार अंसारी कुछ घबराया हुआ भी नजर आया. मामले की सुनवाई के दौरान एमपी-एमएलए कोर्ट के जज विपिन यादव के सामने लगभग 4 घंटे तक कांड के मुख्य गवाह पंकज सिंह से वकीलों ने जिरह की. मगर समय अभाव के चलते जिरह मंगलवार को पूरी नहीं हो पाई.

जानें क्या है एंबुलेंस मामला?

गौरतलब है कि गलत पते और फर्जी दस्तावेजों के सहारे ली गई एंबुलेंस (UP 41 AT 7171) के मामले में अप्रैल 2021 में कोतवाली नगर पुलिस ने मऊ जिले में श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालक डॉ. अल्का राय के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद मुख्तार अंसारी गैंग के 13 सदस्यों पर 27 मार्च 2022 को गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT