सुलतानपुर: युवक ने युवती पर घर में घुसकर ‘फेंका तेजाब’, आरोपी के परिजन लिए गए हिरासत में
उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के थाना कादीपुर क्षेत्र अंतर्गत भूपतीपुर गांव में बुधवार को एक युवक ने 18 वर्षीय युवती पर उसके घर जाकर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के थाना कादीपुर क्षेत्र अंतर्गत भूपतीपुर गांव में बुधवार को एक युवक ने 18 वर्षीय युवती पर उसके घर जाकर कथित तौर पर तेजाब फेंक दिया और फरार हो गया.
पीड़िता को परिवार के लोगों ने कादीपुर सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया. पीड़िता के परिजनों ने इसे एकतरफा प्रेम-प्रसंग का मामला बताया है.
पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि थाना करौंदीकला क्षेत्र के पाकड़पुर निवासी पवन गौतम (20) ने अपने घर के बरामदे में लेटी युवती पर बोतल में भरा तेजाब डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गयी. उन्होंने बताया कि तेजाब फेंककर आरोपी फरार हो गया.
पीड़िता के परिजनों ने इसे एकतरफा प्रेम-प्रसंग का मामला बताया है. आरोपी के परिजनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बलिया: दहेज हत्या के दोषी पति और सास-ससुर को उम्रकैद, लगा ₹11-11 हजार का जुर्माना
ADVERTISEMENT