5 निकाह कर चुका राशिद अब छठी बार हुआ हिंदू युवती को लेकर फरार, लव जिहाद का आरोप, जानें

शरद मलिक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Shamli News: उत्तर प्रदेश से कथित लव जिहाद और धर्मांतरण  के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं. धर्मांतरण के मामलों को लेकर यूपी में कहीं न कहीं तनाव बना हुआ रहता ही है. इसी बीच कथित लव जिहाद और धर्मांतरण का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जान पुलिस भी सकते में हैं. 

दरअसल उत्तर प्रदेश के शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर में धर्म विशेष के युवक पर सनसनीखेज आरोप लगा है. आरोप है कि युवक ने हिंदू युवती का अपहरण कर उसका जबरन धर्मपरिवर्तन करवाकर उसके साथ निकाह कर लिया. आरोप है कि युवक पहले से ही 5 निकाह कर चुका है, जिसमें से 4 निकाह उसने धर्मपरिवर्तन करवाकर ही किए हैं. अब वह एक बार फिर हिंदू युवती को लेकर फरार हो गया है. इस घटना से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है.

मामा के यहां रहने आई थी युवती

मिली जानकारी के मुताबिक, शामली के थाना क्षेत्र गांव बाबरी के गांव आदमपुर निवासी युवती अपने मामा के यहां आई थी. इसी दौरान वह गायब हो गई थी. आरोप है कि युवती के परिजनों ने जब लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो आरोपी युवक के परिजनों ने धमकी दी कि अगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो तुम्हारी दूसरी लड़की को भी उठा लेंगे. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

5 निकाह कर चुका है युवक

बताया जा रहा है कि ये युवक पहले से ही 5 बार निकाह कर चुका है. इसमें से 4 निकाह उसने धर्मपरिवर्तन करवाकर किए हैं. आरोप है कि युवक, दूसरे समुदाय की युवतियों को बहला-फुसलाकर उन्हें अपने जाल में फंसाता है और फिर धर्मपरिवर्तन करवाकर उनसे निकाह कर लेता है. आरोप है कि युवक ने अब छठी बार निकाह किया है.

हिंदू संगठनों और समाज में गुस्सा

इस मामले के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों और समाज में काफी गुस्सा है. शुक्रवार शाम पीड़ित युवती के परिजनों ने समाज के लोगों के साथ मिलकर बाबरी थाने में जमकर हंगामा किया है. पीड़ित परिजनों ने पुलिस से कहा है कि जल्द से जल्द बेटी को बरामद किया जाए और आरोपी को गिरफ्तार किया जाए. हिंदू संगठनों और पीड़िता के परिवार का कहना है कि अगर 22 जून तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह आरोपी के गांव में पंचायत करेंगे.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या बताया

एसपी ओपी सिंह ने बताया है यह मामला बाबरी थाना क्षेत्र आदमपुर का है. युवती छपरौली थाना क्षेत्र के अपने मामा के यहां गई हुई थी. परिजनों का कहना है कि युवती को बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया गया है. छपरोली के थाने में अपहरण के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. हमने थाना छपरौली को आदेशित किया गया है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करें. मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में मुख्य आरोपी राशिद के खिलाफ छपरौली थाने में मुकदमा भी दर्ज है, आरोपी युवक राशिद को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT