सहानरपुर: गैंगरेप आरोपियों के घर चला बुल्डोजर, पुलिस बोली- सरेंडर करो वरना गिरा देंगे मकान

अनिल भारद्वाज

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सहारनपुर के थाना चिलकाना क्षेत्र में गैंगरेप के आरोपियों के घर पर पुलिस का बुल्डोजर चला है. गिरफ्तारी को लेकर आरोपियों के घर बुल्डोजर लेकर पहुंची पुलिस ने तोड़फोड़ भी की है. SO ने कहा है कि अगर जल्द आरोपी थाने नहीं पहुंचे, तो पूरा मकान गिरा दिया जाएगा.

आपको बता दें कि सहारनपुर के थाना चिलकाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व नाबालिग के साथ गैंगरेप हुआ था. गैंगरेप का आरोप गांव के ही दो भाइयों के खिलाफ है. पीड़िता की मां ने थाने पर तहरीर देकर बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी अपने घर पर अकेली थी. इसी मौके का फायदा उठाकर गांव के ही दो लड़के जो कि आपस में भाई हैं, उसके घर में घुस गए और बेटी के साथ गैंगरेप किया.

तहरीर के आधार पर थाना चिलकाना पुलिस ने दोनों सगे भाइयों के खिलाफ गैंगरेप और मारपीट करने की संगीन धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत किया. इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. लेकिन आरोपियों का कुछ पता नहीं चल सका.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गुरुवार को थाना चिलकाना प्रभारी सत्येंद्र राय भारी पुलिस बल के साथ बुल्डोजर लेकर पहुंचे. सबसे पहले पूरे गांव में ढोल बजवाकर सूचित किया गया कि अगर आरोपी कहीं भी छिपे हुए हैं, तो वह स्वंय को पुलिस के हवाले कर दें. जब आरोपी पुलिस के सामने नहीं आए, तो पुलिस उनके घर पहुंची. उनके घर में बुल्डोजर से तोड़फोड़ की गई. थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से कहा कि अगर आरोपी स्वयं थाने नहीं पहुंचे, तो उनका पूरा घर ध्वस्त कर दिया जाएगा.

इस मामले में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) अतुल शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एक सप्ताह पूर्व दो युवकों ने एक नाबालिग किशोरी से गैंगरेप किया था. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी युवक फरार हैं जबकि पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. उन्होंने आगे कहा कि दोनों आरोपियों के घर पर बुल्डोजर पहुंच गया और चिलकाना प्रभारी ने ढोल बजवाकर यह चेतावनी दी कि यदि दोनों आरोपियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो बुल्डोजर से उनके घरों को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT