अलीगढ़ में RSS नेता को मारी गोली, बाइक भी लूट ले गए बदमाश, जानिए पूरा मामला

अकरम खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी पर बोलेरो सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में आरएसएस के पदाधिकारी घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. घटना की सूचना मिलते ही भाजपा और संघ के कार्यकर्ताओं की भीड़ एकत्र हो गई.

ये है मामला

दरअसल यह पूरा मामला अलीगढ़ के थाना मडराक इलाके से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मुकंदपुर रोड पर देर रात आरएसएस के दाऊजी नगर शाखा के कार्यवाहक नवनीत पर बोलेरो सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि इस हमले में संघ पदाधिकारी को 2 गोलियां लगी हैं. गोली लगने के बाद हमलावर उन्हें मृत समझ कर वहां से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बताया यह भी जा रहा है कि संघ पदाधिकारी नवनीत की मौके पर बाइक नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर इलाके के सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है. घायल आरएसएस पदाधिकारी नवनीत की हालत स्थिर बताई जा रही है.

लगा संघ-भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा

ADVERTISEMENT

मामले की सूचना फौरन पुलिस को दी गई. पुलिस और संघ के पदाधिकारी मौके पर आ गए और घायल को इलाज के लिए फौरन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज में संघ और भाजपा के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का जमावड़ा लग गया.

इस दौरान मौके पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम, कई विधायक समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस द्वारा मामले की जांच करके हमलावरों की तलाश की जा रही है.

ADVERTISEMENT

अलीगढ़: आलू के पराठे को लेकर पत्नी से हुआ विवाद, रेलवे ट्रैक पर मिली पति की लाश, जानें

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT