आगरा में लूटी गई चांदी बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार
आगरा जिले में बीते दिनों ग्वालियर हाईवे पर कुरियर कंपनी से 200 किलोग्राम चांदी लूट मामले का शनिवार को पुलिस ने पर्दाफाश करने का दावा…
ADVERTISEMENT
आगरा जिले में बीते दिनों ग्वालियर हाईवे पर कुरियर कंपनी से 200 किलोग्राम चांदी लूट मामले का शनिवार को पुलिस ने पर्दाफाश करने का दावा किया. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई 135 किलोग्राम चांदी बरामद कर ली है.
एडीजी राजीव कृष्ण ने घटना का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.
एडीजी ने पत्रकारों को बताया कि बदमाशों के लिए रेकी का काम कुरियर सर्विस के गोदाम के पास रहने वाले एक ग्रामीण ने की थी. पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एडीजी के अनुसार, इस ग्रामीण ने बदमाशों को कुरियर कंपनी के गोदाम पर भारी मात्रा में चांदी की आवाजाही की सूचना दी थी. बदमाशों के गिरोह ने लूट में तीन कारों का इस्तेमाल किया था. पुलिस को इनमें से एक कार का नंबर मिला था, उसी से सुराग खोजे गए.
एडीजी ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया. उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, हरियाणा व जम्मू-कश्मीर तक बदमाशों की तलाश की गई. तब जाकर बदमाशों का सुराग लग सका.
बता दें कि थाना सदर क्षेत्र में ग्वालियर हाईवे पर विगत 19 जनवरी को दिनदहाड़े बदमाशों ने 200 किलोग्राम चांदी लूट की घटना को अंजाम दिया था. बदमाशों ने यह चांदी साईंनाथ एक्सपोर्ट कुरियर सर्विस की गाड़ी रोककर लूटी थी.
ADVERTISEMENT
आगरा: बाहुबली जेल में, बेटी रुपाली दीक्षित मैदान में, अखिलेश ने 3 मिनट में फाइनल किया टिकट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT