पेशी से लौटते वक्त शाहजहांपुर में फरार हुआ कैदी, पुलिसकर्मियों से बनाया था ये बहाना
UP News: लखनऊ जेल से बिजनौर की अदालत में पेशी के बाद वापस लाते समय एक विचाराधीन कैदी शाहजहांपुर जिले में फरार हो गया. पुलिस…
ADVERTISEMENT
UP News: लखनऊ जेल से बिजनौर की अदालत में पेशी के बाद वापस लाते समय एक विचाराधीन कैदी शाहजहांपुर जिले में फरार हो गया.
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अखंड प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि लखनऊ निवासी आदित्य राणा को मंगलवार को बिजनौर जिला अदालत में पेशी के बाद वापस लखनऊ जेल ले जाया जा रहा था. इस दौरान रात करीब 11 बजे पुलिसकर्मियों ने शाहजहांपुर के आरसी मिशन थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर खाना खाया.
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) ने बताया कि इसी बीच बंदी राणा लघुशंका के लिए जाने की बात कहकर गया और वापस नहीं लौटा. लखनऊ पुलिस दल ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस के काफी तलाश करने के बाद भी फरार कैदी का पता नहीं लग सका.
अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने पर आरसी मिशन थाने के प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव की ओर से लखनऊ पुलिस के दरोगा दीपक कुमार, सिपाही अमित कुमार, रिंकू सिंह एवं पुलिस वाहन के चालक मनोज कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि राणा पर 28 मुकदमे दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई हैं.
शाहजहांपुर: प्रेमिका के कहने पर बुर्का पहनकर मिलने गया युवक, खुली गई पोल, जानें पूरा मामला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT