प्रयागराज: दोबारा जिंदा होने के लिए करा डाला खुद का कत्ल, हत्या की वजह जान हो जाएंगे हैरान

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक हैरान कर देने वाला मामा सामने आया है, जहां तंत्र मत्र के फेर में दोबारा जिंदा होने के लिए एक शख्स ने अपनी ही हत्या करा डाली. युवक को विश्वास था की देवी मां उसे फिर से जिंदा कर देगी और उसे ज्यादा शक्तिशाली बना देगी, जिससे वह शक्तियां प्राप्त करेगा. फिलहाल पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

गौरतलब है कि 10 दिसंबर को करछना थाना क्षेत्र के गधीगांव इलाके में हाईवे के किनारे पर 37 साल के एक व्यक्ति की सर कटी लाश मिली थी. लाश मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई ,पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया तो हत्या की इस अनसुलझी कहानी का पर्दाफाश हुआ.

पुलिस के मुताबिक मृतक आशीष दीक्षित करीब 6 महीने पहले नीतीश सैनी से हरिद्वार की हर की पौड़ी में मिला था. नीतीश एक साधारण परिवार से था और अपने अच्छे भविष्य और परिवार के लिए परेशान रहता था. आशीष ने पूजा पाठ और देवी शक्तियों के माध्यम से उसका भविष्य अच्छा कर देने की बात नीतीश से बताई थी. आशीष उसकी बातों से काफी प्रभावित हुआ और उसे विश्वास हुआ की उसका भविष्य सुधर जाएगा. आशीष, नीतीश के साथ हरिद्वार में ही एक किराए का कमरा लेकर रहने लगा था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आशीष ने अपनी प्राइवेट नौकरी भी छोड़ दी थी और उसे पूरा विश्वास हो गया था कि देवी शक्तियों के फल स्वरुप एक दिन उसकी परिस्थिति में अच्छी हो जाएंगी. आशीष, नीतीश के पूरे खर्चे भी उठाता था और हमेशा साथ ही रहता था. कई बार परिवार वाले नाराज हुए और इसका विरोध भी किया. वहीं नीतीश सैनी और आशीष एक साथ हरिद्वार से 8 दिसंबर को प्रयागराज आ गए और मां विंध्यवासिनी का दर्शन किया .

दर्शन करने के बाद मृतक आशीष ने नीतीश को बताया कि उसे सिद्धि प्राप्त करनी है और तुम मुझे मार दोगे तो मुझे सिद्धियां प्राप्त हो जाएंगी. मैं दोबारा जीवित हो जाऊंगा ,जीवित होने के बाद दैवीय शक्ति प्राप्त करके तुम्हारा जीवन ही बदल दूंगा.

आशीष ने वैसा ही किया जैसा नीतीश ने कहा था. पकड़े गए आरोपी आशीष ने पुलिस को बताया कि उस दौरान नीतीश ने पहले शराब पी और कुछ दवा खाई उसके बाद वह अपनी जैकेट और टीशर्ट खोल कर लेट गया. थोड़ी देर बाद उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई. उसने उसके शरीर को हिला डूलाकर देखा और शरीर में कोई हरकत ना देखकर आशीष ने चापड़ से उसकी गर्दन शरीर से अलग कर दी. हत्या करने के बाद चापड़ और पूजा की सामग्री लेकर गंगा में प्रवाहित कर दिया और एक घंटे इंतजार करने के बाद नीतीश बताई गई जगह पर नहीं पहुंचा तो आशीष हरिद्वार वापस चला गया. पुलिस ने मुखबिरों और सर्विलांस के ज़रिए पड़ताल शुरू की. पुलिस की टीम ने हरिद्वार से आरोपी नीतीश सैनी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है.

ADVERTISEMENT

हरदोई: गर्लफ्रेंड के बात न मानने पर प्रेमी के स‍िर पर सवार हुआ खून, उठाया खौफनाक कदम

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT