मेरठ: महिला ने दरोगा पर लगाए रेप के आरोप, मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के हस्तिनापुर थाने के एक दरोगा के खिलाफ एक महिला ने रेप के आरोप में मामला दर्ज कराया है. वरिष्ठ…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के हस्तिनापुर थाने के एक दरोगा के खिलाफ एक महिला ने रेप के आरोप में मामला दर्ज कराया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि दरोगा उसके साथ तीन साल से रेप कर रहा है.
महिला ने शिकायत में कहा है कि दरोगा उसकी मासूम बेटी को जान से मारने की धमकी देकर, या कभी उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ रेप करता था.
महिला ने बताया कि तीन साल पहले उसकी सहेली की स्कूटी चोरी हो गई थी तब वह अपनी सहेली के साथ माधवपुरम पुलिस चौकी आई थी, उस समय वहां थाना प्रभारी अरुण कुमार थे और दरोगा ने उसका नंबर लिया तब दोनों में बातचीत शुरू हो गई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) केशव कुमार ने बताया कि एक वीडियो सामने आया है जिसमें दरोगा वर्दी में उक्त महिला के साथ नाचता दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि वीडियो करीब डेढ़ साल पुराना है. कुमार ने कहा कि ‘रेप’ के मामले और इस वीडियो, दोनों की जांच कराई जाएगी.
ललितपुर: नाबालिग लड़की ने लगाए रेप के आरोप, पिता और नेताओं समेत 28 के खिलाफ केस, 4 अरेस्ट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT