नोएडा: युवक का शव उसके कमरे में मिला, साथ में मिलीं शराब की बोतलें, पुलिस ने जताई ये आशंका

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: गौतमबुद्ध नगर के नोएडा निवासी एक युवक का लहूलुहान शव उसके कमरे में मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही ही है.

अब तक क्या सामने आया?

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 22 स्थित एक मकान में तीसरे फ्लोर पर 35 वर्षीय इरफान नामक शख्स का शव मिला है, जो मूल रूप से हमीरपुर का रहने वाले है. इरफान नोएडा में एक कॉल सेंटर में काम करता था. मिली जानकारी के अनुसार, इरफान के परिजन उसको 2 दिन से कॉल कर रहे थे. लगातार फोन करने के बाद भी जब परिजनों का इरफान से संपर्क नहीं हो पाया तो वे रविवार को उसके रूम पर पहुंचे थे. रूम खोला तो बाथरूम के पास इरफान का शव पड़ा हुआ था, जिसके बाद परिजनों ने थाना सेक्टर 24 पुलिस को घटना की सूचना दी.

पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू करदी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं और कमरे में शराब की बोतलें मिली हैं.

आसपास के लोगों के अनुसार मृतक के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. लोगों का मानना है कि मौत से पहले इरफान का शराब पीते समय साथियों से विवाद हुआ, जिसके कारण उसकी हत्या करने के बाद साथी घर के बाहर से कुंडी बंद करके भाग गए.

पुलिस ने कही ये बात

डीसीपी हरिश्चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘पुलिस की टीम को सेक्टर 22 से एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. युवक सिर के पीछे चोट के निशान मिले हैं, कमरे में शराब की बोतलें भी मिली हैं. ऐसा लगता है कि घटना से पहले पार्टी की गई है. हो सकता है कि शराब के नशे में चलने के दौरान युवक गिर गया हो, ऐसा भी हो सकता है किसी ने पीछे से वार किया हो. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा, फिलहाल आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ग्रेटर नोएडा: ऑनलाइन ऐप के जरिए भारतीयों से ठगी करने वाले दो चाइनीज युवक गिरफ्तार

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT