नोएडा: टेलरिंग का काम करने वाले शख्स की ‘चाकू से गोदकर हत्या’, पुलिस ने क्या बताया?
नोएडा के थाना-39 क्षेत्र में एक शख्स की कथित तौर पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस…
ADVERTISEMENT
नोएडा के थाना-39 क्षेत्र में एक शख्स की कथित तौर पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने मृतक के पास से एक आईडी कार्ड और 12 हजार की नगदी बरामद की है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी है.
बता दें कि मृतक की पहचान शाहजहांपुर के जलालाबाद निवासी रामसिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-104 में सड़क किनारे एक शख्स के शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी सेक्टर 39 और फॉरेंसिक टीम ने तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया.
मामले में पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस को लोगों से पूछताछ के बाद यह भी जानकारी हुई है कि रामसिंह पिछले 10 सालों से नोएडा में रहकर टेलरिंग का काम करता था. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मृतक रामसिंह की किसी जानने वाले से कोई दिक्कत थी, उसी समस्या को लेकर आपस में यह घटना घटी है. पुलिस के मुताबिक, इस घटना की जांच के लिए चार टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा.
नोएडा: बेटे ने मां के ‘पुरुष मित्र’ को चाकू से गोदा, पुलिस ने बताया क्या है मामला
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT