नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किए ‘पेचकस’ गिरोह के चार सदस्य, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में सक्रिय ‘पेचकस’ गिरोह के चार सदस्यों को रविवार तड़के एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यस्था) लव कुमार ने बताया कि रविवार सुबह बीटा-2 थाने की पुलिस चुहड़पुर अंडरपास के पास तलाशी ले रही थी, तभी एक कार में सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे कार लेकर भागने लगे. जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने गोली चलाई.

उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलाई. पुलिस की तरफ से चलाईं गई गोलियां आनंद वर्मा, शिव कुमार वर्मा, बबलू वर्मा और दीपक वर्मा के पैर में लगीं. उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये बदमाश इससे पहले मथुरा, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा में जेल जा चुके हैं. इनके पास से अवैध हथियार, नकदी, मोबाइल फोन, पेचकस, हथोड़ा, प्लास और एक कार बरामद हुई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पूछताछ के दौरान बदमाशों ने क्या बताया?

अपर पुलिस आयुक्त के मुताबिक, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि ये लोग रात 11 बजे से दो बजे तक अपनी कार लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न शहरों में घूमते थे. सड़क पर वाहन के इंतजार में खड़े लोगों को ये कार में लिफ्ट देते और उनके साथ मारपीट कर पेचकस से हमला करते थे.

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि ये बदमाश पीड़ितों के पास रखी नकदी और मोबाइल फोन समेत अन्य सामान लूट लेते थे. ये बदमाश पीड़ितों पर पेचकस और हथौड़े से हमला कर उन्हें एटीएम कार्ड का पिन नंबर बताने के लिए मजबूर करते थे.

अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यस्था) लव कुमार ने बताया कि इन बदमाशों ने इस तरह की 50 से ज्यादा वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है.

वहीं, पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने ‘पेचकस’ गिरोह के बदमाशों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

ADVERTISEMENT

नोएडा: दलित महिला से ‘गैंगरेप’ के मामले में मुख्य आरोपी अरेस्ट, परिजन ने की फांसी की मांग

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT