नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाश किए गिरफ्तार, किसान से ‘लूटे’ थे एक लाख रुपये

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा के थाना दनकौर की पुलिस ने रविवार रात एक मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने 27 अक्टूबर को एक किसान से एक लाख रुपये कथित तौर पर लूट लिए थे.

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अमित कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि 27 अक्टूबर को बैंक से रुपये निकालने के बाद किसान सोहन पाल घर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने किसान का पीछा कर चपरगढ़ के पास हथियार दिखा कर एक लाख रुपये उनसे लूट लिए थे. इस मामले की जांच के दौरान दनकौर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी किसी अन्य वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं. सूचना के आधार पर रविवार रात पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की.

उन्होंने बताया कि इस दौरान, कुछ लोग उन्हें मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते नजर आए. पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो, इन लोगों ने पुलिस बल पर गोलियां चला दी और भागने लगे. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलाई. एक बदमाश सुमित के पैर में गोली लग गई जो अलीगढ़ का निवासी है.

बकौल पुलिस उपायुक्त, उन्होंने बताया उसके तीन साथी दनकौर निवासी दीपक, बुलंदशहर निवासी जितेंद्र और अलीगढ़ निवासी दीपक का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इन बदमाशों के पास से किसान से लूटे गए रुपयों में से 58,500 रुपये, दो तमंचे, कारतूस और घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि घायल बदमाश सुमित के खिलाफ पहले से ही कुछ आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है.

अदालत से लौट रही युवती से आरोपी ने दोबारा किया रेप: पुलिस

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT