नोएडा: ‘रेप’ कर महिला का मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे 2 आरोपी, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दुष्कर्म और लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पीड़ित महिला का मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकरी के मुताबिक, 21 जुलाई को पीड़िता कंपनी से काम करने के बाद रात करीब 9 बजे अपने घर सलारपुर जा रही थी. पीड़िता जैसे ही पैदल-पैदल हौजरी काम्पलैक्स की सर्विस रोड कम्पनी सी-50 के सामने पहुंची, तभी रात करीब 09.10 बजे दो लड़के पीछे से आए और पीड़िता को ग्रीन पार्क में खींच कर ले गए. उसके बाद कथित तौर पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

रेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता का मोबाइल लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने पीड़िता का मोबाइल सर्विलांस पर लगा दिया. आरोपी ने जैसे ही मोबाइल ऑन किया. पुलिस ने लोकेशन ट्रैक कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

एडिशनल डिसीपी सेंट्रल नोएडा साद मियां ने जनाकरी देते हुए बताया कि जुलाई के महीने में पीड़िता ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि कंपनी से घर जाते समय दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म और लूट की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया था.

उन्होंने आगे बताया कि पीड़िता के फोन को सर्विलांस पर लगाया गया था. जैसे ही आरोपी ने फोन ऑन की हमने लोकेशन ट्रैक कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी जीजा-साले हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शर्मनाक! नोएडा में 75 साल के शख्स ने महिला के साथ किया रेप? पुलिस ने दी ये जानकारी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT