पति बोला- ‘लोगों को हनीट्रैप में फंसाती है पत्नी, ब्लैकमेल कर वसूलती है पैसा’
उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-49 थाने में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक ने थाने में आकर अपनी पत्नी के…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-49 थाने में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक ने थाने में आकर अपनी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी भोले-भाले लोगों को हनीट्रैप में फंसाती है और ब्लैकमेलिंग के जरिए पैसे वसूलती है. वह अब तक कई लोगों को हनीट्रैप का शिकार बना चुकी है. एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इस मामले को लेकर गौतम बुद्ध नगर की डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि सेक्टर-41 में रहने वाले दीपक कुमार ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि एक महिला से डेटिंग ऐप पर उनकी मुलाकात हुई. महिला ने अपने आप को कुंवारा बताकर ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराया था. दोनों के बीच बातचीत हुई और महिला ने उसे ओखला में मिलने के लिए बुलाया. वहां पर दोनों की आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बने.
दीपक ने आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि इसके बाद उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा. इतना ही नहीं उससे भारी-भरकम रकम की मांग भी की गई. पैसे ना देने की हालत में दीपक को रेप के आरोप में फंसाने की धमकी दी गई. जिसके बाद दीपक ने दबाव में आकर महिला से शादी कर ली. जब दीपक ने जांच की तो उसे पता चला कि महिला पहले से ही शादीशुदा है और वह अपने आपको सोशल मीडिया के माध्यम से कुंवारी बताती है.
एफआईआर में यह भी आरोप लगाया गया है कि महिला शादी के बाद भी इस तरह की ब्लैकमेलिंग में लिप्त है. वह डेटिंग ऐप के जरिए लड़कों से दोस्ती करने के बाद उनके साथ शारीरिक संबंध बनाती है. आरोप है कि महिला लड़कों पर रेप का केस दर्ज कराने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम वसूलती है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बलिया: ‘रेप कर आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी’, केस दर्ज
ADVERTISEMENT