नोएडा: मासूम भाई-बहन के साथ डिजिटल रेप करने के आरोप में 55 वर्षीय अधेड़ शख्स गिरफ्तार

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में एक 55 वर्षीय अधेड़ शख्स ने नशे की हालत मासूम भाई-बहन के साथ डिजिटल रेप किया. आरोपी पीड़ित का पड़ोसी है.

परिजनो की शिकायत पर थाना दनकौर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी राशिद को गिरफ्तार कर लिया है. राशिद का पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

आरोप है कि राशिद ने शराब के नशे में बच्चों के साथ डिजिटल रेप किया. घटना के वक्त माता-पिता मजदूरी करने के लिए बाहर गए थे.  घर में उनके 5 बच्चे रहते हैं.

शुक्रवार शाम को आरोपी राशिद शराब के नशे में घर पर आकर बच्चों के साथ खेलने लगा. 7 साल की बच्ची और 6 साल लड़के का मोलेस्टेशन करते हुए कथित तौर पर डिजिटल रेप किया. जब बच्चों के परिजन घर लौटे तो लड़की ने उन्हें पूरी आपबीती बताई. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जानिए क्या है डिजिटल रेप?

दरअसल डिजिटल रेप जैसा कि सुनने में लगता है डिजिटली या वर्चुअली किया गया सेक्सुअल अपराध नहीं है बल्कि यह वह अपराध है जिसमें रिप्रोडक्टिव ऑर्गन की जगह किसी की मर्जी के बिना उंगलियों या हाथ-पैर के अंगूठे से जबरन पेनिट्रेशन किया गया हो. यहां डिजिट शब्द का मतलब इंग्लिश के फिंगर, थंब या पैर के अंगूठे से है. यही वजह है कि इसे ‘डिजिटल रेप’ कहा जाता है. दिसंबर 2012 से पहले देश में डिजिटल रेप को छेड़खानी समझा जाता था, लेकिन निर्भया कांड के बाद इसे सेक्शन 375 और पॉक्सो एक्ट की श्रेणी में रखा गया है.

मामले को लेकर ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि वादी की शिकायत पर थाना दनकौर में धारा-376, 377 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. पीड़ित के पड़ोसी डिजिटल रेप के आरोपी राशिद को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ADVERTISEMENT

नोएडा: चार साल की मासूम के साथ स्कूल में डिजिटल रेप? मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT