नोएडा: प्रेमिका के साथ लिव-इन में रह रहे युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, युवती फरार

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा में सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में एक निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी का कर्मी शनिवार सुबह अपने घर में पंखे से लटका मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि व्यक्ति को गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. व्यक्ति मुजफ्फरनगर जिले का निवासी था और एक युवती के साथ लिव-इन में रहता था.

सेक्टर 49 के थाना प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बरौला गांव में रहने वाले अजय चौहान (24) ने पंखे से फंदा लगा लिया है. चौहान को उसके परिचितों ने नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में पता चला कि चौहान कई महीने से एक युवती के साथ लिवइन में रह रहा था. मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि चौहान ने उन्हें बताया था कि दोनों पति-पत्नी हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि चौहान एक निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी में कर्मचारी था. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

पुलिस को जांच में पता चला कि बीती रात को चौहान और उसकी प्रेमिका का झगड़ा हुआ था, जिसके बाद चौहान ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और दूसरे कमरे में आकर खुद फंदा लगा लिया.

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद से ही युवती फरार है. पुलिस मामले में आत्महत्या और हत्या सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें-

नोएडा में यातायात पुलिस के कर्मी पर हमला करने वाले युवक पर मामला दर्ज

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT