नौकरी से निकाले जाने पर गायों से बदला! 58 गायों को जहर देकर मारने का आरोप, युवक गिरफ्तार

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के गांव खोदना खुर्द में 58 गायों को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक पीड़ित डेरी मालिक के यहां पहले नौकरी करता था. आरोप है कि बाद में नौकरी से निकाले जाने की वजह से उसने गायों को जहर देकर उनकी हत्या कर दी.

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि गांव खोदना खुर्द में रहने वाले ओमवीर नागर की डेरी है, जहां उन्होंने गाय पाल रखी है. उन्होंने बताया कि ओमवीर नागर की 58 गाय पांच दिनों में संदिग्ध अवस्था में मर गईं. उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने पशु चिकित्सकों की टीम को बुलाकर जांच करवाया तो पता चला कि गायों की मौत जहर खाने से हुई है.

प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शनिवार, 30 अक्टूबर को ओमवीर नागर के पुराने नौकर धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला, “आरोपी धर्मेंद्र नशे का आदी है, जिसकी वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. इसी बात से गुस्से में आकर उसने गायों को पानी पिलाने वाली हौदी में जहर मिला दिया, जिसकी वजह से जहर मिला पानी पीने से गायों की मौत हो गई.”

बिजनौर: एसपी ऑफिस से 500 मीटर दूर बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की महिला की हत्या

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT