गाड़ी के कागज चेक कर रहा था कॉन्स्टेबल, अगवा कर ले गया बदमाश, ऐसे हुआ बरामद

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में कस्बा सूरजपुर चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात एक कॉन्स्टेबल को एक बदमाश ने कथित रूप से अपनी कार में अगवा कर लिया. इसके कुछ देर बाद पुलिस ने कॉन्स्टेबल को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया, “सोमवार को कस्बा सूरजपुर चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात कॉन्स्टेबल वीरेंद्र ने एक स्विफ्ट कार को चेकिंग के लिए रोका तो कार चला रहे सचिन रावल नामक युवक ने उनसे कहा कि आरसी उनके मोबाइल में है, वह कार में बैठकर चेक कर लें.”

उन्होंने आगे बताया, “जैसे ही कॉन्स्टेबल वीरेंद्र कार के अंदर घुस कर मोबाइल फोन में आरसी चेक करने लगे, आरोपी सचिन रावल ने कार भगा दी और उन्हें अगवा करके गांव घोड़ी बछेड़ा की तरफ ले गया.”

पुलिस ने घेराबंदी कर कॉन्स्टेबल को मुक्त कराया

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की और घोड़ी बछेड़ा गांव से अपहृत कॉन्स्टेबल को सकुशल मुक्त करा लिया. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सचिन रावल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में इस्तेमाल की गई कार भी पुलिस ने बरामद की है.

पुलिस को पूछताछ में क्या पता चला?

ADVERTISEMENT

अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी सचिन ने उस कार को हरियाणा के गुरुग्राम जिले से दो साल पहले चोरी की थी. उन्होंने बताया कि आरोपी गुरुग्राम के थाना सेक्टर-50 क्षेत्र स्थित एक शोरूम पर कार खरीदने गया था और टेस्ट ड्राइव के नाम पर वहां से कार चोरी करके भाग आया था. तब से वह चोरी की कार पर फर्जी नंबर डालकर उसे चला रहा था.

नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किए ‘पेचकस’ गिरोह के चार सदस्य, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT