मुजफ्फरनगर: ‘पैसों के विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या’, पति और ससुर लिए गए हिरासत में

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना तहसील के एक गांव में पैसों को लेकर हुए विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी, पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात नगवा गांव में 30 वर्षीय अलका नामक महिला अपने बिस्तर पर मृत मिली, जिसके शरीर पर गोलियों के निशान थे.

क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने मंगलवार को कहा कि इस सिलसिले में अलका के पति मनोज कुमार और उसके ससुर को हिरासत में लिया गया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पांच साल पहले अलका की शादी प्रमोद से हुई थी और प्रमोद की हत्या के बाद अलका की शादी उसके देवर मनोज कुमार से कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि अलका के बैंक खाते में कुछ पैसे थे और मनोज उससे पैसों की मांग कर रहा था, लेकिन उसने पैसे देने से मना कर दिया था. बता दें कि अलका के दो बच्चे भी हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सहारनपुर: मायके जाने की जिद कर रही थी पत्नी,पति पर गला काटकर हत्या का आरोप

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT