लेटेस्ट न्यूज़

मेरठ की मुस्कान ने अपने पति सौरभ को एक कोल्ड ब्लड मर्डरर की तरह मारा, एक-एक डिटेल डानिए

उस्मान चौधरी

मेरठ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत की उनकी ही पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर निर्मम हत्या कर दी. आप इस मामले से जुड़ी हर एक डिटेल यहां विस्तार से जानिए.

ADVERTISEMENT

Muskan
Muskan
social share
google news

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है. यहां मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत की उनकी ही पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या इतनी क्रूरता से की गई कि शव को टुकड़ों में काटकर एक ड्रम में डाल दिया गया और ऊपर से सीमेंट भर दिया गया, ताकि किसी को शक न हो. जब पुलिस को इस हत्याकांड की खबर लगी, तो मामला खुलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.

ड्रम नहीं खुला, तो पुलिस को भेजना पड़ा पोस्टमॉर्टम हाउस

मेरठ पुलिस जब इस ड्रम को खोलने की कोशिश कर रही थी, तब इलाके के लोग भी बड़ी संख्या में जमा हो गए. सभी की निगाहें उसी ड्रम पर टिकी थीं, जिसमें एक शव के होने की आशंका थी. जब ड्रम नहीं खुला, तो पुलिस ने इसे पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया. वहां ड्रम को काटकर खोला गया, तो अंदर से सौरभ राजपूत का शव बरामद हुआ.

मेरठ पुलिस ने इस मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए.

यह भी पढ़ें...

जिस पत्नी के लिए सौरभ ने परिवार से रिश्ता तोड़ा, उसी ने मौत दी

यह पूरा मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर का है. यहां सौरभ राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान और 5-6 साल की बेटी के साथ रहते थे. सौरभ लंदन में मर्चेंट नेवी में काम करते थे और काम की वजह से ज्यादातर विदेश में ही रहते थे. हाल ही में वह पत्नी का जन्मदिन मनाने मेरठ आए थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर होगा.

सौरभ ने साल 2016 में मुस्कान से लव मैरिज की थी. इस शादी के खिलाफ सौरभ के परिवार का कड़ा विरोध था, लेकिन उन्होंने मुस्कान का साथ नहीं छोड़ा. शादी के बाद भी सौरभ और उनके परिवार के बीच संबंध बिगड़े रहे, जिस वजह से वे मुस्कान और अपनी बेटी के साथ किराए के मकान में रहने लगे.

मुस्कान ने सौरभ को जैसे मारा वैसे तो कोई दुर्दांत क्रिमिनल भी नहीं करता!

पुलिस जांच में सामने आया कि मुस्कान का साहिल शुक्ला नाम के युवक से अफेयर चल रहा था. सौरभ के विदेश में रहने के दौरान मुस्कान और साहिल का रिश्ता और गहरा हो गया था. साहिल अब मुस्कान से शादी करना चाहता था, लेकिन सौरभ के रहते हुए यह संभव नहीं था.

साहिल ने मुस्कान पर दबाव बनाया कि वह सौरभ से छुटकारा पा ले. इसके बाद दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची. 4 मार्च की रात जब सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान के साथ कमरे में सो रहे थे, तभी मुस्कान ने चाकू से उन पर हमला कर दिया. उसने ताबड़तोड़ वार किए, जिससे सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई.

हत्या के बाद मुस्कान ने साहिल को बुलाया और दोनों ने शव के टुकड़े किए. शव को एक प्लास्टिक के ड्रम में डाला और ऊपर से सीमेंट भर दिया, ताकि कोई गंध न आए और किसी को शक न हो. इसके बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए.

मां ने खोला राज, तब पकड़ी गई मुस्कान

हत्या को अंजाम देने के बाद मुस्कान ने अपनी मां को फोन कर बताया कि उसने साहिल के साथ मिलकर सौरभ को मार दिया है. यह सुनकर मुस्कान की मां घबरा गईं और सीधे पुलिस के पास पहुंच गईं. पुलिस ने जब मुस्कान और साहिल से सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने घर से वह ड्रम बरामद किया, जिसमें सौरभ का शव था.

पुलिस ने क्या कहा?

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि, "यह पूरा मामला 4 मार्च का है. सौरभ राजपूत, जो मर्चेंट नेवी में कार्यरत थे, मेरठ आए हुए थे. जब उनकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उन्होंने सौरभ की हत्या करने की बात कबूल कर ली. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है."

पुलिस की पूछताछ में और क्या खुलासा हुआ?

1- हत्या से पहले मुस्कान ने पड़ोसियों को झांसा दिया

मुस्कान ने हत्या करने से पहले आसपास के लोगों को बताया था कि वह अपने पति के साथ घूमने जा रही है. इसी बहाने उसने घर में ताला लगाकर वारदात को अंजाम दिया.

2- सौरभ के फोन से भेजे गए फर्जी मैसेज

पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के बाद मुस्कान ने सौरभ के फोन से उसके परिवार को मैसेज भेजे, ताकि किसी को शक न हो.

3- पुलिस ने 2 घंटे तक खोलने की कोशिश की ड्रम

जब पुलिस को हत्या की जानकारी मिली और वे घर पहुंचे, तो उन्होंने ड्रम खोलने की कोशिश की, लेकिन सीमेंट इतना ठोस हो गया था कि इसे पोस्टमॉर्टम हाउस ले जाना पड़ा.

4- मुस्कान और साहिल की शादी की थी योजना

हत्या के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल घूमने चले गए थे. उनका इरादा शादी करने का था, लेकिन इससे पहले ही उनका झूठ पकड़ा गया.

इलाके में सनसनी, लोगों में गुस्सा

इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. जिस पत्नी के लिए सौरभ ने अपने परिवार से रिश्ता तोड़ा, उसी ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद मुस्कान और साहिल दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इस निर्मम हत्या के बाद लोगों में आक्रोश है और वे सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.

    follow whatsapp