मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास की लोकेशन पंजाब में मिली, पुलिस पकड़ने के लिए दे रही दबिश

मनजीत सहगल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Abbas Ansari News: बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की लोकेशन मिल गई है. मऊ सदर सीट से विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की अंतिम लोकेशन पंजाब में मिली है. आपको बता दें कि कोर्ट में सरेंडर नहीं करने के बाद 25 अगस्त को एमपी/एमएलए कोर्ट ने अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित कर दिया था.

बता दें कि अब्बास अंसारी पर आर्म्स एक्ट के तहत एक ही हथियार के लाइसेंस पर धोखाधड़ी से कई हथियार खरीदने का भी आरोप है. साथ ही धोखाधड़ी से हथियारों के लाइसेंस ट्रांसफर करने का भी आरोप है. 12 अक्टूबर 2019 को लखनऊ के महानगर थाने में अब्बास अंसारी के खिलाफ पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज की गई थी.

UP: अब्बास अंसारी पर ओम प्रकाश राजभर ने तोड़ी चुप्पी, पार्टी छोड़ने को लेकर दिया ये जवाब

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP Samachar: जांच-पड़ताल के दौरान अब्बास अंसारी के पास से असलहा, मैगजीन और कारतूस बरामद किए गए थे. इसके बाद महानगर पुलिस ने थाने में आईपीसी (IPC) की धारा 467, 468, 471, 420 और आर्म्स एक्ट (Arms Act) की धारा 30 के तहत आरोप पत्र दाखिल किया था. अंसारी की संपत्तियों को जब्त करने का नोटिस भी जारी किया चुका है. वहीं नई लोकेशन मिलने के बाद अब पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई तेज कर दी है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने भी अब्बास अंसारी के मसले पर चुप्पी तोड़ी थी. राजभर ने यूपीतक से बातचीत में कहा था कि अब्बास अंसारी उनके संपर्क में नहीं हैं. राजभर ने अपील की थी कि अगर अब्बास आंसारी उनकी बात सुन रहे हो तो वह सरेंडर कर दें.

ADVERTISEMENT

मऊ विधायक और मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को MP-MLA कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT