मेरठ : प्यार का खौफनाक खेल, खुद को मरा साबित करने के लिए महिला ने सहेली को जिंदा जलाया
Uttar Pradesh News : मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में अप्रैल 2019 को एक महिला ने अपने प्रेमी को पाने के लिए ऐसी कहानी…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में अप्रैल 2019 को एक महिला ने अपने प्रेमी को पाने के लिए ऐसी कहानी रची की जिसने भी सुना वह दंग रह गया. महिला ने अपने प्रेमी को पाने के लिए अपनी सहेली को अपने घर बुलाया और उसे नशीला पदार्थ सूंघाकर जिंदा जला दिया. इसके बाद खुद को मरा हुआ घोषित कर दिया और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. लेकिन कुछ दिन बाद उसके प्रेमी ने भी उसको ठुकरा दिया. जब महिला जिंदा देखी गई जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया और पूरे मामले का खुलासा किया. अब महिला को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
प्यार पाने के लिए महिला के किया दोस्त का कत्ल
दरअसल, मामला मेरठ के थाना लिसाली गेट क्षेत्र का है. जहां 2 अप्रैल 2019 में एक महिला की डेड बॉडी घर में जली हुई पाई गई और बताया गया कि यही की रहने वाली अफसाना की जलकर मौत हो गई. लेकिन मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के ढलाई वाली गली की रहने वाली एक और महिला जिसका नाम जीनत था. वह भी 1 अप्रैल से लापता हो गई थी. जीनत का अपने पति अशरफ से अक्सर झगड़ा रहता था. अफसाना के भाई इशियक ने एक मुकदमा अपनी बहन की गुमशुदगी का मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि जीनत और अफसाना आपस में सहेली थी. जीनत का अफसाना के घर आना जाना था. पुलिस अफसाना के घर पहुंची लेकिन वहां पता चला कि अफसाना की जल कर मौत हो चुकी है. पुलिस जीनत को ढूंढने में लगी लेकिन जीनत का पता नहीं लग पाया था.
प्रेमी के ठुकराने पर पहुंची थाने
लेकिन इसी बीच अफसाना को जिंदा देखा गया लेकिन अफसाना ने कहा कि वह निशा है. वहीं एक दिन अफसाना उर्फ निशा अपने प्रेमी की शिकायत करने थाने पहुंची जहां उसने बताया कि उसका प्रेमी उसको ठुकरा चुका है. अपने पास नहीं रख रहा है. जहां उसकी थाने में कुछ लोगों ने और साथ ही एक पुलिसकर्मी ने पहचान लिया. अब सवाल यह था कि जब अफसाना जिंदा है तो मरने वाली महिला कौन है, जिसको अफसाना बताया गया था. इसी बीच मेरठ पुलिस में अफसाना को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की गई और उसने जो खुलासा किया तो हर कोई दंग रह गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
टीवी सीरियल देखकर बनाया प्लान
अफसाना वैसे तो शादीशुदा थी और उसकी शादी अबरार नाम के एक एक शख्स से हुई थी. लेकिन उसका एक प्रवीण नाम के शख्स से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह उसी के साथ रहना चाहती थी. लेकिन प्रवीण का धर्म अलग था. अफसाना ने इसी बीच एक टीवी सीरियल देखा जिसमें अपनी पहचान छुपाने के लिए दूसरे को मार डाला गया. उसके बाद अफसाना ने भी इसी तरीके से एक योजना बनाई. अफसाना की सहेली जीनत अक्सर उसके घर आया जाया करती थी. एक दिन जब जीनत अफसाना के घर पहुंची तो अफसाना ने उसको नशीला पदार्थ सुनकर बेहोश कर दिया. फिर वहां रखें गैस सिलेंडर का पाइप काट कर उसमें आग लगा दी और वहां से फरार हो गई. इसके बाद लोगों ने समझा कि अफसाना की मौत हो गई. लेकिन जब अफसाना अपने प्रेमी प्रवीण के पास पहुंची और उसे पूरी घटना बताई तो प्रवीण ने भी अफसाना को अपने पास रखने से मना कर दिया. प्रवीण ने कहा कि जिस तरीके से उसने यह हत्या की है तो वह उसे नहीं रख सकता.
कोर्ट ने सुनाई ये सजा
वहीं ये मामला मेरठ के कोर्ट में पहुंचा. जहां अफसाना को कोर्ट ने दोषी माना और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई. प्रेमी के साथ रहने के लिए अपनी सहेली को अपने ही घर में जिंदा जलाने के मामले में अपर जिला जज पवन कुमार शुक्ला ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. सरकारी वकील मुकेश कुमार मित्तल ने बताया कि, उ’पलब्ध सबूतों के आधार पर कोर्ट ने अफसाना को हत्या का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. यह मामला दो 2 अप्रैल 2019 का है.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT