मेरठ: चार साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने कहा- ‘आपसी रंजिश की बात आई सामने’

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मुंडाली थाना क्षेत्र में चार साल के बच्चे की गला रेतकर निर्ममता से हत्या कर दी गई. बच्चा रविवार दोपहर से लापता था. पुलिस के अनुसार, बच्चे का शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला. पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया

पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश में बच्चे की हत्या की बात सामने आई है. आगे की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

थाना मुंडाली पुलिस के अनुसार मृतक बच्चे की शिनाख्त भानु प्रताप (4) के रूप में हुई है. सिसौली गांव निवासी बच्चे के पिता वीर सिंह पेशे से किसान हैं. पुलिस का परिजन के हवाले से कहना है कि भानु प्रताप कल दोपहर से लापता था. परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. सोमवार दोपहर को भानु प्रताप का शव घर के पास ही उसके चाचा के घर के दायरे में बने पशुओं का चारा रखने के कमरे में पड़ा मिला. बच्चे की गर्दन पर धारदार हथियारों के निशान मिले.

मुंडाली थाना प्रभारी सुभाष चन्द सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है. पुलिस की एक टीम गठित की गई है. उन्होंने कहा कि शुरुआती छानबीन में मृतक के परिवार की कुछ लोंगो से रंजिश की बात भी सामने आई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गाजियाबाद: मामा की हत्या के 13 महीने बाद BJP विधायक के आरोपी भाई ने किया आत्मसमर्पण

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT