मथुरा: ‘मकान न बेचने पर बेटे ने पिता को गला घोंटकर मार डाला’, हुआ गिरफ्तार

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक बेटे ने मकान न बेचने पर अपने पिता की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को जलाने के लिए रजाई में लपेटकर उसमें आग लगा दी. पुलिस के मुताबिक, घर से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना हाईवे क्षेत्र के गांव नरहौली में एक युवक ने शनिवार को अपने पिता की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उन्होंने उसके कहने पर मकान नहीं बेचा. उन्होंने बताया कि हत्या के बाद आरोपी बेटे ने पिता का शव रजाई में लपेटकर उसमें आग लगा दी.

सिंह के मुताबिक, पड़ोसियों ने घर से धुआं उठता देख किसी अनहोनी की आशंका जताई और पुलिस को फोन किया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को पिता का बुरी तरह से जल चुका शव बरामद हुआ.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह के अनुसार, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने कबूला है कि वह मकान बेचकर अपने हिस्से की रकम मांग रहा था, लेकिन उसके पिता इसके लिए तैयार नहीं थे और गुस्से में आकर उसने उनकी हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मथुरा में छात्रा ने भागवताचार्य और उसके एक साथी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT