मथुरा: साइबर हैकरों ने चिकित्सक दंपति के खाते से उड़ाए साढ़े नौ लाख रुपये, केस दर्ज

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में साइबर हैकरों ने चिकित्सक दंपति के बैंक खाते से साढ़े नौ लाख रुपये उड़ा लिए, जिसका पता चलने के बाद उन्होंने इस संबंध में पुलिस की साइबर प्रकोष्ठ में मुकदमा दर्ज करा दिया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में खास बात यह है कि इतनी बड़ी रकम निकालने के लिए बैंक की ओर से न तो उनसे ओटीपी मांगा गया, न ही भुगतान के बाद उनके पास इसकी जानकारी देने संबंधी मैसेज भेजा गया.

साइबर प्रकोष्ठ प्रभारी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शहर के आकाशवाणी क्षेत्र में नर्सिंग होम संचालक डॉ. अनुराग गुप्ता और डॉ. आरती गुप्ता का एक निजी बैंक में संयुक्त बचत खाता है. प्रकोष्ठ ने बताया कि तीन मार्च को उन्होंने जरूरत पड़ने पर किसी को भुगतान करना चाहा तो उन्हें बैंक की तरफ से खाते में पर्याप्त राशि न होने की जानकारी दी गई.

बैंक से पता किया तो मालूम पड़ा कि विगत 27 फरवरी को ही खाते में मौजूद 9 लाख 42 हजार की राशि उनके खाते से किसी अन्य खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गुप्ता ने बताया कि बगैर ओटीपी नंबर आए बैंक खाते से इतनी बड़ी राशि निकाल ली गई, इससे यह तो स्पष्ट है कि अब बैंक में भी पैसा सुरक्षित नहीं है. उन्होंने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया है.

मथुरा में दरोगा पर बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश, तीन गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT