मथुरा: ‘गैंगरेप के बाद न्याय न मिलने से निराश’ युवती ने खाया जहर

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मंगलवार को चलती कार में हुई कथित सामूहिक बलात्कार की घटना के केस को पुलिस की ओर से कथित रूप से केवल बलात्कार के मामले में परिवर्तित कर दिए जाने से दुखी युवती ने गुरुवार को जहर खाकर जान देने की कोशिश की. इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ताजा घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर आगरा क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने कोसीकलां पहुंचकर स्वयं युवती का बयान लिया है. दूसरी ओर, पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी तेजवीर को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है. आरोपी तेजवीर से पूछताछ की जा रही है.

गौरतलब है कि कोसीकलां क्षेत्र की रहने वाली युवती से मंगलवार को आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा देने के बाद घर लौटते समय पहचान के युवक के आग्रह पर कार में लिफ्ट ले लेने पर गिरफ्तार आरोपी और उसके साथी तीन अन्य साथियों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया था. बताया गया कि इसके बाद ये लोग युवती को राजमार्ग के किनारे फेंककर भाग गए थे.

इसके अलावा बताया गया है कि आरोपी युवक से उसकी पहचान कुछ ही दिन पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी. इसके अलावा वह बस उसका नाम और फोन नंबर ही जानती थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही सक्रिय हुई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और फोन नंबर के सर्विलांस के माध्यम से मुख्य आरोपी का पता लगाकर उसे बृहस्पतिवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली और घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की.

युवती के परिजनों के अनुसार, पुलिस ने कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले को केवल एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किए जाने के मामले में बदल दिया, जबकि वास्तविकता इसके परे है.

ADVERTISEMENT

हालांकि, इस मामले में कोसीकलां के थाना प्रभारी संजीव त्यागी से प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. दूसरी ओर, कथित रूप से इस जानकारी पर न्याय न मिलने से निराश युवती ने जहर खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. घटना की जानकारी पाकर आगरा रेंज के आईजी नचिकेता झा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने अस्पताल पहुंचकर युवती का हालचाल लिया और उसे न्याय का आश्वासन दिया.

इस बीच, पुलिस सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग ने मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच किसी क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी से कराकर 24 घंटे में रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए हैं.

ADVERTISEMENT

बेटी से रेप के दोषी को मौत की सजा, चार महीने में आया फैसला

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT