अमरोहा में बुर्का पहन घूम रहा था युवक, पुलिस ने पकड़ा तो उसके पास तमंचा भी निकला
Amroha news: आपने बुर्का पहने केवल महिलाओं को देखा होगा पर अमरोहा में बुर्का पहने अगर कोई युवक आप से टकरा जाए तो कोई हैरानी…
ADVERTISEMENT
Amroha news: आपने बुर्का पहने केवल महिलाओं को देखा होगा पर अमरोहा में बुर्का पहने अगर कोई युवक आप से टकरा जाए तो कोई हैरानी की बात नहीं. पुलिस ऐसे ही एक युवक को बुर्का पहने बाजार में घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया है. इस युवक के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है. अंदेशा यह जताया जा रहा है कि यह युवक किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.
यह तस्वीर अमरोहा नगर कोतवाली की है. यहां पर एक युवक बुर्का पहने बाजार में घूम रहा था. पुलिस को एक मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि बाजार में कि वह अक्सर बुर्का पहनकर घूमता है. पुलिस ने पहुंच युवक को गिरफ्त में ले लिया. जब इस युवक की तलाशी ली गई तो इसके पास से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है.
फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है कि आखिर अवैध तमंचे के साथ बुर्का पहने युवक बाजार में क्यों घूम रहा था. पुलिस ने प्राथमिक पूछताछ के बाद बताया है कि युवक बाजारों में जेब काटने का काम किया करता था. जेब ताटने के दौरान पकड़े जाने के खतरे से बचने के लिए अवैध तमंचा अपने पास रखता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT