केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन के अपहरण की कोशिश, सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से यूं दबोचा गया आरोपी

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन के अपहरण की कोशिश, सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से दबोचा गया आरोपी
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन के अपहरण की कोशिश, सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से दबोचा गया आरोपी
social share
google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Niranjan Jyoti News) का अपहरण करने की कोशिश की गई है. गनीमत ये रही की जिस वक्त केंद्रीय मंत्री का अपहरण करने की कोशिश की गई, उस समय वह खुद गाड़ी में मौजूद नहीं थीं. 

मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का काफिला उन्हें एयरपोर्ट से लाने जा रहा था. तभी चाय पीने के लिए काफिला एक होटल पर ठहरा. इसी दौरान एक शख्स केंद्रीय मंत्री की गाड़ी में घुस गया और उसे स्टार्ट करने लगा. मगर तभी सुरक्षा कर्मियों ने चारों तरफ से गाड़ी घेर ली और उसे पकड़ लिया. बता दें कि ये पूरा मामला बंथरा थाना क्षेत्र से सामने आया है.

केंद्रीय मंत्री के अपहरण की कोशिश से हड़कंप

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी गई है. तहरीर के मुताबिक, काफिला मंगलवार सुबह तड़के 5:30 बजे केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को लेने जा रहा था. इसी दौरान गाड़ी संख्या- UP-78 FR 2457 का ड्राइवर और अन्य लोग बंथरा थाना क्षेत्र स्थित न्यू प्रधान ढाबा के पास चाय पीने के लिए रुक गए. इस दौरान सुरक्षा कर्मी भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शिकायत के मुताबिक,  तभी एक अनजान लंबा चौड़ा व्यक्ति केंद्रीय मंत्री की निजी गाड़ी में जा धुसा और उसे स्टार्ट करने की कोशिश करने लगा. गनीमत रही कि इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी गाड़ी में बैठे हुए थे और केंद्रीय मंत्री गाड़ी में नहीं थी. बता दें कि ये देख सभी सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए औऱ गाड़ी को चारों तरफ से घेरकर आरोपी को दबोच लिया गया. 

पुलिस ने क्या बताया

इस पूरे मामले को लेकर बंथरा एसएचओ हेमंत राघव ने बताया कि, चालक की तहरीर पर आईपीसी की धारा 447, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. युवक को हिरासत में लेकर उसे जेल भेज दिया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. मगर मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT