कौशांबी: फर्जी दस्तावेज लगा लिया पौने 3 करोड़ का लोन, 83 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

अखिलेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले (kaushambi crime news) में फर्जी दस्तावेजों के सहारे लोन लेने वाले 83 लोगों के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक ने एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर दर्ज होते ही लोन लेने वालों में हड़कंप मच गया. 83 लोगों ने मिनी डेयरी के लिए लगभग दो करोड़ 78 लाख 58 हजार रुपए से अधिक लोन लिया था. लोन लेने के बाद इन लोगों ने एक भी की अदायगी नहीं की थी. कई बार नोटिस भेजने के बावजूद भी इन लोगों ने नोटिस का जवाब भी नहीं दिया था. बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक ने कोर्ट जरिए सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

मामला बैंक ऑफ बड़ौदा की मंझनपुर शाखा का है. मंझनपुर की बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से 26 सितंबर वर्ष 2019 से लेकर 26 दिसंबर वर्ष 2019 तक दिनेश डेयरी एंड आइस प्लांट के प्रोपराइटर राजेश साहू निवासी समदा सहित 83 लोगों ने मिनी डेयरी के लिए लोन लिया था.

लोन की रकम दो करोड़ 78 लाख 58 हजार रुपए थी. लोन एक लाख रुपये से साढ़े छह लाख रुपए तक स्वीकृत किया गया था. लोन लेने के नाम पर बड़ा खेल किया गया था. विभागीय जिम्मेदारों से सांठगांठ कर लोन लेने वालों ने जानवरों का फर्जी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लगवा दिया था. इतना ही नहीं जानवरों की खरीदारी का रवन्ना और इंश्योरेंस के फर्जी दस्तावेज लगवा दिया था.

सभी दस्तावेजों के प्राप्त होने के बाद बैंक अफसरों ने फार्म के खाते में रकम ट्रांसफर कर दी. खाते में रकम पहुंचने के बाद जब बैंक के अफसरों ने स्थलीय निरीक्षण किया तो वहां कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ.

हैरानी तो तब हुई जब मौके पर ना तो डेयरी मिली और ना जानवर मिले. घपलेबाजों ने रकम का दुरुपयोग कर लिया. कहा जाए तो रकम लेने के बाद  ना ही डेयरी खोली थी और ना ही जानवरों की खरीदारी की थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बैंक के अफसरों की मानें तो जांच के दौरान यह भी पता चला कि मेसर्स दिनेश डेयरी एंड आइस प्लांट के प्रोपराइटर राजेश साहू ने गलत प्रचार प्रसार कर लोगों को फर्जी दस्तावेजों के सहारे लोन लेने की सलाह दी थी.

राजेश के कहने पर ही 82 लोगों ने लोन लिया था. बैंक अधिकारियों की मानें तो कुछ लोगों ने अपनी मार्जिन मनी भी जमा की थी. जांच करने के बाद वर्ष 2021 में सभी खातों को डिफाल्ट घोषित किया गया था.

बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने मंझनपुर कोतवाली में धोखेबाजो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर भी दी थी. लेकिन उनकी तहरीर को नजर अंदाज कर दिया गया था, जिसके बाद सहायक महाप्रबंधक ने अदालत का दरवाजा खटखटाया. अदालत के आदेश पर राजेश साहू सहित 83 धोखेबाजों के खिलाफ मंझनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.

एसपी समर बहादुर ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर द्वारा मंझनपुर थाना में पंजीकृत कराया गया है. उनका आरोप है कि 80 से अधिक लोग हैं जिन्होंने उनसे लोन लिया है और अब तक वह पेमेंट नहीं कर रहे हैं. उनके अन्य आरोप हैं जो जांच की जा रही है. जो सत्यता होगी जो साक्ष्य पाए जाएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT