कासगंज: कस्टडी में युवक की मौत, पुलिस के बयान पर उठ रहे सवाल, अब तक क्या-क्या सामने आया
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पुलिस कस्टडी में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पुलिस कस्टडी में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक लड़की के लापता होने के संबंध में पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था. इस मामले में एसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
मृतक युवक की शिनाख्त सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला सय्यैद अहरोली निवासी अल्ताफ के रूप में हुई है.
मृतक के पिता ने मंगलवार रात को कहा, “मैंने खुद अपने हाथों से बच्चे को पकड़ कर पुलिस को दिया था. जब मैं दोबारा चौकी पर गया तो, पुलिस वालों ने मुझे फटकार भगा दिया. मैंने पुलिस वालों के हवाले किया था अपना बच्चा, तो मुझे यही शक है कि पुलिस वालों ने ही फांसी लगाई है.”
इसके बाद कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में मृतक के पिता का दूसरा बयान भी सामने आया. इस बारे में पूछे जाने पर कि ‘अल्ताफ के पिता ने कहा कि मेरे बेटे ने खुद फांसी लगाई है’, इस पर अल्ताफ की मां फातिमा ने कहा, “यह गलत है. उन्हें डरा दिया होगा.” मृतक की मां ने आगे कहा, “फांसी दी है मेरे बच्चे को.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मामले में एसपी ने बताया,
“कोतवाली कासगंज में 363/366 IPC के प्रकरण के संबंध में एक व्यक्ति अल्ताफ को थाने में बुलाया गया था. अल्ताफ ने पूछताछ के दौरान वहां बैठे पुलिसकर्मी से वॉशरूम जाने का अनुरोध किया. इसके बाद हवालात में बने वॉशरूम में उसे भेजा गया. अल्ताफ ने काले रंग का एक जैकेट पहना था, उसमें हुड में लगे एक नाड़े को उसने वॉशरूम के नल से फंसा कर गला घोंटने की कोशिश की थी. जब वह बहुत समय बाहर नहीं आया, तो पुलिसकर्मी अंदर गए. इसके बाद बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार चलने के बाद उसकी मौत हो गई.”
रोहन प्रमोद बोत्रे, पुलिस अधीक्षक
ADVERTISEMENT
बता दें कि जांच के दौरान प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के आरोप में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह इंदौलिया, उप-निरीक्षक चंद्रेश गौतम, उप-निरीक्षक विकास कुमार, हेड मुहर्रिर घनेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल सौरव सोलंकी को निलंबित कर दिया गया है.
यूपी तक की टीम ने मौके पर पहुंचकर जब वॉशरूम को देखा तो यह तस्वीर सामने आई.
ADVERTISEMENT
मामले में यूपी पुलिस पर विपक्ष उठा रहा सवाल
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने ट्वीट कर कहा,
“थाने की बाथरूम में लगी नल की टोंटी से लटककर कोई आत्महत्या कैसे कर सकता है यूपी पुलिस? क्या आरोपी की लंबाई 1-2 फीट थी?”
बीवी श्रीनिवास, अध्यक्ष यूथ कांग्रेस
थाने की बाथरूम में लगी नल की टोंटी से लटककर कोई आत्महत्या कैसे कर सकता है उप्र पुलिस?
क्या आरोपी की लंबाई 1-2 फ़ीट थी?
— Srinivas BV (@srinivasiyc) November 9, 2021
समाजवादी पार्टी ने कहा, “BJP राज में एक और कस्टोडियल डेथ! कासगंज में पुलिस हिरासत के दौरान युवक की हत्या, यूपी के “ठोको” पुलिस का एक और कारनामा है! यूपी में अपराधी और पुलिस लगातार CM की सरपरस्ती में कानून व्यवस्था का एनकाउंटर कर रहे हैं. दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का केस चले, मिले सजा.”
इसके अलावा यूपी कांग्रेस ने कहा, “आगरा के बाद अब कासगंज में पुलिस हिरासत में हत्या. पुलिस का बयान कितना हास्यपद है. कोई बाथरूम के नल से जैकेट के हुड में लगी डोरी से कैसे फांसी लगा सकता है? ये सीधे-सीधे पुलिस कस्टडी में हत्या है, दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज हो.”
शामली: पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प, एक शख्स की मौत और एक घायल
ADVERTISEMENT