कासगंज: सोशल मीडिया का शौक चार सहेलियों पर पड़ा भारी, एक लड़की के सिर से पार हुई गोली

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में 9वीं कक्षा की छात्रा की उसके दोस्त के घर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मृतका की तीन अन्य सहेलियों से पूछताछ के बाद कुछ अहम जानकारी साझा की है. पुलिस के दावे के अनुसार, बंदूक के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के शौक के चलते छात्रा की मौत गोली लगने से मौत हुई थी.

बता दें कि 2 दिसंबर को कासगंज स्थित दुर्गा कॉलोनी की रहने वाली 9वीं कक्षा की छात्रा स्कूल में परीक्षा देकर शहर कोतवाली के मोहल्ला कोर्ट में अपनी तीन अन्य दोस्तों के साथ सहेली परी के घर गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दावा किया है कि दिन में 1:06 मिनट पर चारों लड़कियां घर के अंदर जाती हैं और करीब 2 मिनट के बाद तीन लड़कियां घर के बाहर भागती हुईं नजर आती हैं. पुलिस के अनुसार, इसी दौरान लड़की की मौत हुई.

कासगंज के एसपी रोहन बोत्रे ने यूपी तक को बताया,

“जिस सहेली परी के घर छात्रा गई थी उसके पिता के नाम पर 315 बोर की लाइसेंसी राइफल है. चारों लड़कियां घर के उस कमरे में जाती हैं, जहां पर यह लाइसेंसी बंदूक रखी थी. वीडियो बनने से पहले ही लोड रखी राइफल चल गई और गोली लड़की के जबड़े से घुसते हुए सिर के पार हो गई. गोली चलने की आवाज सुनते ही परी के पिता ने बंदूक से कारतूस निकाल कर फेंक दिया और मौके से फरार हो गया.”

रोहन बोत्रे, एसपी

मृतका के परिजन ने क्या आरोप लगाए थे?

आपको बता दें कि मृत छात्रा के भाई ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई थी, लेकिन पुलिस का कहना है 2 मिनट के अंदर तीन अन्य छात्राओं की मौजूदगी में रेप का प्रयास नामुमकिन है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और घटना की प्रत्यक्षदर्शी लड़कियां भी इस आरोप को खारिज कर रही हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कासगंज केस: पुलिस कस्टडी में मौत पर अल्पसंख्यक आयोग ने UP प्रशासन से मांगी रिपोर्ट

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT