कासगंज: फेसबुक पर युवती से हुई फ्रेंडशिप, उससे मिलने के लिए युवक पहुंचा बांग्लादेश
यूपी के जनपद कासगंज (Kasganj) में एक ऐसा मामला आया है, जिसमें एक युवक की फेसबुक पर दोस्ती हुई और फिर उसके बाद प्यार हो…
ADVERTISEMENT
यूपी के जनपद कासगंज (Kasganj) में एक ऐसा मामला आया है, जिसमें एक युवक की फेसबुक पर दोस्ती हुई और फिर उसके बाद प्यार हो गया. अपने प्यार को पाने के लिए युवक भारत छोड़ कर बांग्लादेश तक पहुंच गया. ये घटना कासगंज के सहावर थाने की है. कासगंज के रहने वाले एक भट्ठा कारोबारी ने 17 दिन पहले अपने बेटे के घर से अचानक लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि युवक पश्चिम बंगाल में हैं, लेकिन पुलिस जब पश्चिम बंगाल पहुंची तो युवक वहां से भी गायब था.
इधर पुलिस जब युवक को लाने के पश्चिम बंगाल पहुंची तो पता चला युवक वहां से बांग्लादेश रवाना हो चुका था. पुलिस के मुताबिक युवक एंजिल क्वीन नाम की युवती से फेसबुक के जरिए संपर्क में था, जिससे मिलने के लिए वो बांग्लादेश तक पहुंच गया. बांग्लादेश में युवक कहां है यह अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने विदेश मंत्रालय से इस पूरे मामले की जानकारी भेजी की है. विदेश मंत्रालय से युवक के बारे में फिलहाल अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
पुलिस के मुताबिक कासगंज का रहने वाला 19 वर्षीय युवक नसीम अहमद 6 जून को सुबह 9 बजे अपने घर से बिना कुछ कहे सुने निकल गया था. युवक अपने साथ घर से 40 हजार रुपये की नकदी भी ले गया. जब शाम तक युवक घर वापस नहीं आया तो परिवार के लोगों को चिंता हुई. परिजनों ने सहावर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी और गुमशुदगी दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गुमशुदगी दर्ज होने के बाद सहावर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. चूंकि युवक के पास मोबाइल था तो उसकी लोकेशन सर्विलांस के माध्यम से पश्चिम बंगाल के लेक टाउन शहर की मिली. लोकेशन के आधार पर सहावर पुलिस के उपनिरीक्षक घनश्याम सिंह पुलिस टीम के साथ लेक टाउन पहुंचे, लेकिन युवक लोकेशन पर नहीं मिला. पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद से उसके पासपोर्ट के आधार पर जांच पड़ताल हुई तो जांच में पाया गया कि युवक पर्यटक वीजा के आधार पर बंग्लादेश पहुंच चुका है.
पुलिस विदेश मंत्रालय के जवाब का इंतजार कर रही है. परिजन अब विदेश मंत्रालय की ओर उम्मीद टिकाए बैठे हैं ताकि उन्हें कोई जानकारी मिल सके और उनका बेटा घर वापस आ सके. नसीम के पिता शमीम लगातार पुलिस से अपने बेटे को वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं.
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
ADVERTISEMENT
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएप्रयागराज: फेसबुक पर मिले, प्यार हुआ, शादी के बाद लड़के की सच्चाई जान लड़की के उड़े होश
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT