कानपुर: बिस्तर पर सोने के लिए हुआ विवाद और युवक ने साथी को सुला दी मौत की नींद

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गार्ड ने अपनी साथी गार्ड की हत्या सोने को लेकर हुए विवाद के कारण कर दी. इसका खुलासा खुद आरोपी ने पूछताछ में किया है. पुलिस ने राजू को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है.

वहीं कानपुर पुलिस ने गार्ड की सनसनीखेज हत्या का खुलासा शनिवार को किया. इस वारदात को उसके साथी गार्ड ने अंजाम दिया था. दोनों के बीच अपार्टमेंट में सोने को लेकर विवाद हुआ था.

बता दें कि कानपुर के गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में 21-22 दिसबंर की दरम्यानी रात श्याम कुटी अपार्टमेंट के चौकीदार चंद्र प्रकाश की हत्या कर दी गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. साक्ष्य जुटाने के साथ ही पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की. इसके साथ ही अपार्टमेंट व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खगांले थे. इस दौरान पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे थे. इसी के आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए चंद्र प्रकाश के साथी गार्ड राजू से पूछताछ शुरू की. पहले तो राजू इस वारदात को अंजाम देने की बात से मुकरता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मामले में पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले अपार्टमेंट में सोने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. जिसके बाद शराब के नशे में राजू ने आवेश में आकर चंद्र प्रकाश की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस मे 48 घंटे में ही कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस उपायुक्त दक्षिण प्रमोद कुमार ने बताया कि चौकीदार चंद्र प्रकाश की हत्या के मामले का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. वारदात के बाद बाद राजू का नाम सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया और पूछताछ की गई. इस दौरान उसने हत्या करने की बात कबूल की.

लखीमपुर में हैवानियत, पति ने करंट लगाकर पत्नी की ली जान, फिर कमरे में ही दफनाया शव

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT