पत्नी ने स्पाई कैमरे से पति का बनाया अश्लील वीडियो फिर करने लगी ब्लैकमेल, रखी ये शर्मनाक डिमांड

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

Kanpur Police Arrested looteri dulhan for blackmailing his husband
Kanpur Police Arrested looteri dulhan for blackmailing his husband
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News)  से एक लुटेरी दुल्हन की करतूत सामने आई है. लुटेरी दुल्हन फेसबुक पर दोस्ती कर पहले प्रेमजाल में फांसती थी. इसके बाद शादी और फिर स्पाई कैमरे से अश्लील वीडियो बनाकर मोटी रकम वसूलती थी. . शातिर महिला का शिकार हुए तीसरे पति ने मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने सोमवार को लुटेरी दुल्हन की करतूत का पर्दाफाश कर दिया.

पति का बनाया अश्लील वीडियो फिर करने लगी ब्लैकमेल

बता दें कि कानपुर देहात के पुखरायां निवासी शिवम सीतापुर जेल में वार्डर के पद पर तैनात हैं. कुछ समय पहले शिवम की फेसबुक पर संगीता पाल नामक महिला से दोस्ती हुई. समय बीतने के साथ दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. जून में दोनो ने शहर के मंधना स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. पति-पत्नी बनने के बाद दोनों कल्यानपुर इलाके में किराए पर रहने लगे. पीड़ित ने बताया कि, ‘संगीता पाल ने स्पाई कैमरे से अपने साथ मेरा वीडियो बना लिया फिर मुझे शादी के धमकी देते हुए 10 लाख की मांग करने लगी. इसके बाद मैं जब इसके बारे में पता किया तो पता चला इसने कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के पुलिस के हेड कांस्टेबल विनय कुमार यादव को भी फेसबुक के माध्यम से अपनी दोस्ती में फंसाया था. शादी के नाम पर उसको ब्लैकमेल करने लगी. इसके बाद उसने 19 लाख लेकर उसे समझौता ही नहीं किया बल्कि हर महीने उससे 6 हजार खर्चे के नाम पर भी लेती थी.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ऐसे पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन

पीड़ित शिवम ने कोर्ट के आदेश से संगीता पर मुकदमा दर्ज करा दिया. जांच के दौरान पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. पता चला कि संगीता कई और लोगों से शादी के बाद ब्लैक मेल कर मोटी रकम वसूल चुकी है. वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए कल्याणपुर के इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि, ‘कानपुर देहात के रसूलाबाद में रहने वाली संगीता ने पहली शादी 2017 में आनंद बाबू से की थी. संगीता दो साल तक पहले पति के साथ रही. इस दौरान उसने पहले पति से लाखों रुपये की वसूली की. इसके बाद उसे नपुसंक बताकर बिना तलाक दिए छोड़ दिया था. संगीता ज्यादा पैसे कमाने के लालच में सिपाहियों को एक-एक करके ब्लैकमेलिंग के नाम पर लाखों रुपए वसूलने का मामला सामने आया है. फिलहाल महिल को गिरफ्तार कर लिया गया है और ये रैकेट में और कितने लोग शामिल हैं इसका पता लगाया जा रहा है.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT