3 बोरियों में मिले थे लाश के टुकड़े, अब ‘OM’ पर टिकी कानपुर पुलिस की सारी उम्मीदें, जानें मामला

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: अभी तक आपने ॐ शब्द का इस्तेमाल या नाम पूजा-पाठ के संबंध में सुना होगा. ॐ शब्द धर्म की दुनिया में भी काफी प्रसिद्ध है. मगर अब यहीं ॐ कानपुर पुलिस के लिए भी आशा की उम्मीद बनकर सामने आया है. दरअसल कानपुर में एक युवक के शव के टुकड़े 3 बोरियों में बंद कर सड़क पर डाल दिए गए. जांच-पड़ताल के बाद भी कानपुर पुलिस के हाथ इस केस में खाली हैं. मगर अब इस केस में ॐ की एंट्री हो गई है और ॐ कानपुर पुलिस के लिए इस केस में आखिरी उम्मीद बनकर सामने आया है. जानिए आखिर क्या है पूरा मामला   

दरअसल कानपुर में 6 दिन पहले सड़क पर 3 बोरियां पड़ी मिली. ये तीनों बोरियां पुलिस कमिश्नर के बंगले के करीब ही पड़ी मिली थी. जब इन तीनों बोरियों को खोला गया तो हड़कंप मच गया. बोरियों में अज्ञात शख्स के शव के टुकड़े मिले. पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी. मगर अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली ही नजर आ रहे हैं, लेकिन अब ॐ ने पुलिस को नई उम्मीदें दे दी हैं. पुलिस को आशा है कि ॐ से इस पूरे मामले का खुलासा हो सकता है.   

पहले जानिए आखिर मामला क्या है

17 जून के दिन कानपुर के कर्नलगंज इलाके में सनसनी मच गई. दरअसल काफी सुरक्षा वाले इस इलाके में और पुलिस कमिश्नर के घर से 200 मीटर की दूरी पर 3 बोरियां मिली. इन बोरियों को जब खोला गया तो एक शख्स की लाश के टुकड़े मिले. अभी तक पुलिस ना मृतक के बारे में कुछ पता लगा पाई है और ना ही हत्यारों के संबंध में पुलिस के पास कोई जानकारी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ॐ से मिल सकता है सुराग

मिली जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया को एक अहम बात सामने निकल कर आई. दरअसल मृतक के दाएं हाथ की कलाई में काले रंग में ॐ गुदा हुआ था. अब पुलिस ऐसे लोगों की पूरी लिस्ट के बारे में पता कर रही है जो लापता हैं और जिनके दाएं हाथ की कलाई में ॐ गुदा हुआ है. पुलिस का मानना है कि अगर पुलिस को मृतक युवक की पहचान हासिल करने में सफलता मिल गई तो फिर मामले का खुलासा हो जाएगा.

बोरी में मिला महिला का सलवार सूट और बच्चे के कपड़े

बता दें कि जिन 3 बोरियों में युवक की कटी लाश मिली है, उन बोरियों में पुलिस को महिला का सलवार सूट और बच्चे के कपड़े भी मिले हैं. अभी तक पुलिस ये मानकर चल रही है कि जिस तरह से युवक की हत्या कर उसके शव को काटा गया है, हो सकता है कि ये मामला अवैध संबंधों या प्रेम संबंधों से जुड़ा हुआ हो. 

ADVERTISEMENT

बता दें कि पिछले 6 दिनों से पुलिस की कई टीमें इस केस में लगी हुई हैं. मगर पुलिस के हत्थे कुछ नहीं लग रहा है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है, पूछताछ की जा रही है. मगर अभी तक पुलिस को इस केस में कुछ भी सफलता हाथ नहीं लगी है.

पुलिस ने क्या बताया

इस मामले पर कानपुर कमिश्नर ऑफिस के स्टाफ ऑफिसर अशोक कुमार सिंह ने कहा, “अज्ञात युवक को टुकड़े-टुकड़े करके बोरियों में फेंक दिया गया था. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, पहले युवक की हत्या की गई और फिर शव के टुकड़े किए गए. इसी के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दाहिने हाथ की कलाई के ऊपर काले रंग का ॐ गुदा हुआ मिला है. ऐसे में अब हो सकता है कि इसके सहारे से मृतक की पहचान हो जाए और कातिलों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT