कानपुर: क्या पुलिस के सामने हुई दलित की हत्या? BJP विधायक ने लगाए संगीन आरोप

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो पक्षों की लड़ाई में सोमवार रात एक दलित बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर भी चले, जिसमें आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है. मृतक बुजुर्ग के परिजनों का आरोप है कि पुलिस के सामने ये घटना घटी.

क्या है मामला?

मामला चौबेपुर थानाक्षेत्र स्थित पनउपुरवा गांव का है. यहां एक मोहल्ले में पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में एक दलित बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पड़ोसियों ने अपने परिजनों के साथ मिलकर घर पर हमला किया. इसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई और घर की महिलाएं घायल हो गईं.

पुलिस की मौजूदगी में हमले का आरोप

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मृतक के परिजनों के मुताबिक, हमलावरों ने पहले पथराव किया और फिर घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस आए. घर में मौजूद बुजुर्ग और महिलाओं को पीटने लगे. परिवार का आरोप है कि जब ये सब हो रहा था उस समय पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की.

मृतक की बहू संगीता ने बताया,

ADVERTISEMENT

“पड़ोसियों ने अन्य लोगों के साथ मेरे घर पर हमला किया. जिसमें बाबूजी की मौत हो गई. घर में घुसकर मारा. पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस सामने खड़ी थी. उसके सामने मेरे घर पर पत्थर चल रहे थे. लेकिन पुलिस ने रोका नहीं.”

संगीता

आरोप है कि मृतक का अपने पड़ोसियों से कई माह से विवाद चल रहा था. इस बीच करीब दो बार झगड़े भी हुए लेकिन पुलिस ने कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की.

ADVERTISEMENT

विधायक ने पुलिस पर क्या आरोप लगाया?

इस घटना के बाद स्थानीय बीजेपी विधायक भगवती सागर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान विधायक ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए एसपी से नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पुलिस सरकार की छवि खराब करने पर तुली है. विधायक भगवती सागर ने एसपी से कहा कि वे पुलिसकर्मियों पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उन्हें सस्पेंड करें, फिर वे उनसे बात करेंगे.

पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद विधायक भगवती सागर ने कहा, “दलित परिवार की ओर से एक साल पहले केस दर्ज हुआ था. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. रात को जो हत्या हुई है ये दरोगा और सिपाहियों ने मिलकर कराई है. जबकि ऊपर के एसपी अष्टभुजा और हमारे सीएम दोनों ठीक हैं.”

वहीं, विधायक गुस्से में जब वहां से जाने लगे तब कानपुर नगर के एसपी (आउटर) अष्टभुजा सिंह उन्हें मनाते हुए उनके पीछे-पीछे दौड़ते नजर आए.

एसपी अष्टभुजा सिंह ने बताया कि लापरवाही बरतने के आरोप में दो दरोगा लाइन हाजिर कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा, “रात को दो पक्षों में लड़ाई हुई थी. पहले पुलिस कम थी. बाद में ज्यादा संख्या में आई. लापरवाही बरतने के आरोप में दो दरोगा लाइन हाजिर कर दिए गए हैं. मृतक की ओर से FIR भी दर्ज कराई गई है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे.”

कानपुर: पत्नी को सबक सिखाने के लिए युवक ने रचा खुद की मौत का षड्यंत्र, ऐसे हुआ खुलासा

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT