हापुड़: कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर 42 लाख रुपये लूटने के मामले में नाबालिग सहित 5 अरेस्ट
हापुड़ पुलिस ने एनएच 9 पर कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर 42 लाख रुपये लूटने के मामले में एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार…
ADVERTISEMENT
हापुड़ पुलिस ने एनएच 9 पर कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर 42 लाख रुपये लूटने के मामले में एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसको जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस कर रही है.
पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 41 लाख 13 हजार रुपये नगद, घटना में इस्तेमाल दो गाड़ी, एक मोटरसाइकिल, एक पिस्टल और एक तमंचा बरामद किए हैं. साथ ही इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसीएस होम और डीजीपी द्वारा 1 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की गई है.
आपको बता दें कि 4 दिन पूर्व पिलखवा कोतवाली क्षेत्र के एनएच 9 स्थित गालन्द कट पर कलेक्शन एजेंट की गाड़ी को ओवरटेक कर ड्राइवर को गोली मारकर कैश रखी हुई गाड़ी से लूट की घटना सामने आई थी.
इस घटना की सूचना कंपनी को दी गई, तो कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से गाड़ी को रास्ते में ही बंद कर दिया, जिसके बाद बदमाश गाड़ी से कैश लेकर अपने साथ लाए और दूसरी गाड़ी में बैठ कर मौके से फरार हो गए थे. घटना के बाद मौके पर एडीजी मेरठ जोन सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पहुंचे थे.
इस पूरे मामले में हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस घटना के मास्टरमाइंड विपिन और सागर है, क्योंकि यह उड़ान कंपनी व डील शेयर कंपनी में सामान डालकर आते थे, क्योंकि यह लोग ड्राइवर का काम करते थे. इन्हें के द्वारा पूरी रेकी की गई थी कि किसके पास कितना कलेक्शन रहता है और इनके पास कोई गार्ड भी नहीं होता है. इन लोगों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद गाजियाबाद जाकर धनराशि को आपस में बांटा गया. इसके बाद यह लोग अपने-अपने घरों पर जाकर छुप गए थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने गोली मारकर हुई लूट की घटना को लेकर कहा कि एक नाबालिक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं अभी भी एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसको जल्द गिरफ्तार करने की बात अब पुलिस कर रही है.
वहीं कलेक्शन कंपनी के मालिक शुभम विनायक ने घटना का खुलासा और 95% रकम जो बरामद हुई है, उसको लेकर हापुड़ पुलिस का आभार जताया है.
हापुड़ में फैक्ट्री के बॉयलर फटने का मामला: पुलिस इन 2 आरोपियों की कर रही तलाश, जानिए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT