ग्रेटर नोएडा: प्राधिकरण द्वारा बनवाए नाले की सफाई के दौरान लेंटर गिरा, दो मजदूरों की मौत

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई 4 में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां नाले की सफाई के दौरान उसका लेंटर गिर जाने की वजह से तीन मजदूर नाले में ही दब गए. जिस कारण दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई 4 स्थित ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा निर्मित नाले की सफाई का काम चल रहा था. इसी दौरान जर्जर हालत में पड़े नाले का लेंटर अचानक गिर पड़ा. जिसके अंदर 3 मजदूर दब गए. आस-पास से गुजर रहे लोगों और मजदूरों के साथियों ने तीनों को अंदर से निकाला और अस्पताल के लिए भेजा. हालांकि दो मजदूर 20 वर्षीय दिलशाद और 18 वर्षीय रिहान की गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई, जबकि 25 वर्षीय साहिल की स्थिति नाजुक है.

उसका इलाज यथार्थ अस्पताल में चल रहा है. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बड़े अधिकारी और थाना बीटा-2 पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं आसपास से गुजर रहे चश्मदीदों ने बताया कि नाला पहले से ही जर्जर हालत में था. सूखे नाले के अंदर 3 मजदूर साफ सफाई का काम कर रहे थे. अचानक उनके अन्य साथियों की चीखने-चिल्लाने की आवाजें आईं. हम लोगों ने जाकर देखा तो तीन मजदूर नाले के अंदर ही लेंटर और दीवार गिर जाने की वजह से दब गए थे. किसी तरह हम लोगों ने निकाल कर तीनों को अस्पताल भेजा.

मुजफ्फरनगर: आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत भरभरा कर गिरी, मां-बेटे की मौत

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT