गोरखपुर: खुशियां बदली मातम में! शादी में DJ पर गाना बजाने को लेकर हुई चाकूबाजी, एक की मौत
गोरखपुर में बड़हलगंज इलाके के कोल्हुआ में डीजे पर गाना बजाने को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद एक शादी समारोह में खुशियों का माहौल…
ADVERTISEMENT
गोरखपुर में बड़हलगंज इलाके के कोल्हुआ में डीजे पर गाना बजाने को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद एक शादी समारोह में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. दरअसल, बारातियों और घरातियों के बीच डीजे पर गाना बदलने को लेकर विवाद शुरू हुआ. इस विवाद में लड़की पक्ष के 19 साल अख्तर नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दूसरा युवक आफताब गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को राम भजन गुप्ता की बेटी की शादी थी. राम भजन गुप्ता की बेटी की शादी गगहा इलाके के मेहदिया गांव के निवासी जैकिसुन गुप्ता के बेटे पवन से होनी थी. शादी की एक रस्म द्वार पूजा के समय DJ पर बज रहे गाने को लेकर बारातियों और घरातियों के बीच विवाद शुरू हो गया. धीरे-धीरे यह विवाद इतना बढ़ गया की चाकू बाजी शुरू हो गई. इस चाकू बाजी में लड़की पक्ष के अख्तर और अफताब जख्मी हो गए.
इसके बाद फौरन दोनों घायलों को इलाज के लिए बड़हलगंज के एक निजी अस्पताल में लाया गया. दोनों की हालत गंभीर थी. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस बीच गोरखपुर इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में अख्तर ने दम तोड़ दिया. अख्तर के पेट में चाकू आर-पार हो गया थी जबकि आफताब के हाथ में चाकू लगा था. आफताब का फिलहाल इलाज चल रहा है.
आपको बता दें कि इस पूरी घटना के बाद मृतक अख्तर के पिता मुनव्वर ने पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के बाद गगहा के तेजपुर से आए बाराती दो भाइयों रोहित और मोहित मिश्रा को हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया कि मामले में अग्रिम जरूरी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गोरखपुर: 19 साल की लड़की के साथ 4 युवकों ने किया गैंगरेप? सभी आरोपी परिवार सहित फरार
ADVERTISEMENT