गोरखपुर: दीवान ने अपने ही थाने से 17 मोटरसाइकिलें करा दी चोरी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अभी कानपुर में रात्रि गश्त के दौरान पुलिसकर्मी द्वारा मोबाइल चोरी करने का मामला थमा नहीं कि गोरखपुर (Gorakhpur news) के बड़हलगंज थाने में ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां तैनात दीवान ने एक दो नहीं बल्कि 17 बाइक चोरी करा दी. ये वो बाइक थीं जो लावारिस थीं. इन बाइकों को नीलाम करने की बजाय सीधे थाने से ही चोरी करा दी. जब चोर पकड़ा गया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ है.

पुलिस ने चोरी हुई 17 बाइक को मंगलवार की शाम बरामद कर आरोपी दीवान जितेंद्र गौड़ और बाइक चोरी करने वाले व्यापारी विवेक निगम को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पर चोरी और साजिश का केस दर्ज कर लिया गया है. मंगलवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.

इंस्पेक्टर बड़हलगंज मधुपनाथ मिश्र ने बताया कि 16 अगस्त 2022 को थाना परिसर में 78 लावारिस बाइकों की नीलामी की गई थी. इस नीलामी में आरोपी व्यापारी विवेक निगम ने भी बोली लगाया था. उसने नीलामी में एक लाख से अधिक रुपया देकर 25 बाइक खरीदा था. सोमवार की रात आरोपी व्यापारी विवेक निगम दीवान जितेंद्र गौड़ की मौजूदगी में ट्रैक्टर पर लादकर बाइक ले जा रहा था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस बीच रात्रि अधिकारी दरोगा फहीम वारिश खां ने ट्रैक्टर रोककर चेक किया. जिसमे पांच गाड़ियां बिना नीलामी की मिलीं. उन्होंने इसकी सूचना कोतवाल को दी. जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया.

जांच में पाया गया कि 17 बाइक बिना नीलामी वाली थाने से गायब थीं. जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी विवेक के गोदाम पर छापा मारा. जहां नीलामी की बाइक के अलावा चोरी कर उठायी गयी 17 बाइक बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने 17 बाइक बरामद कर व्यापारी विवेक को गिरफ्तार कर लिया. विवेक ने बताया कि इस काम में उसकी मदद थाने के दीवान जितेंद्र गौड़ ने की थी. उसकी मौजूदगी में वह गाड़िया ले गया था. पुलिस ने इसके बाद दीवान जितेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है.

कानपुर: रात में सो रहे युवक का मोबाइल पुलिसवाले ने चुराया? आरोपी सिपाही लाइन हाजिर

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT