गाजियाबाद में बिल्डिंग की 25वीं मंजिल से गिरकर जुड़वां भाइयों की मौत
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित सिद्धार्थ विहार इलाके में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले जुड़वां भाइयों की बिल्डिंग के 25वें फ्लोर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित सिद्धार्थ विहार इलाके में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले जुड़वां भाइयों की बिल्डिंग के 25वें फ्लोर से नीचे गिरने के कारण मौत हो गई है. मामले में पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि ये हादसा तब हुआ जब सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रांड कार्नेसिया सोसाइटी की 25वीं मंजिल पर 14 वर्षीय जुड़वां भाई सूर्य नारायण और सत्य नारायण फ्लैट की बालकनी पर खेल रहे थे.
इस मामले को लेकर डिप्टी एसपी महिपाल सिंह यादव ने बताया कि यह हादसा शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे हुआ. उन्होंने बताया कि 25वीं मंजिल से गिरने के कारण दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई थी. बकौल डिप्टी एसपी, प्रथम दृष्टया यह हादसा प्रतीत होता है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
गाजियाबाद में नंदी गौशाला से बने 1 लाख ईको-फ्रेंडली दीये रामलला की सेवा में जाएंगे अयोध्या
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT