फतेहपुर: छेड़खानी से आजिज या प्रेम प्रसंग के लिए डांट बनी वजह? जानें लड़की ने क्यों दी जान
Fatehpur crime news: यूपी के फतेहपुर जिले में एक 16 साल की छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने…
ADVERTISEMENT
Fatehpur crime news: यूपी के फतेहपुर जिले में एक 16 साल की छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर डेडबॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है. परिजनों का आरोप है कि पड़ोस का युवक छात्रा को फ़ोन कर परेशान किया करता था और शादी करने का दबाव बनाता था. इससे आजिज आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच रही हैं, क्योंकि स्थानीय लोगों से इससे जुड़ी कुछ जानकारी मिली है, जिसमें बताया जा रहा है कि शायद प्रेम प्रसंग लेकर मां की डांट-फटकार के बाद छात्रा ने जान दे दी.
मामला फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र का है. यहां 11वीं की छात्रा ने मौत को गले लगा लिया. घटना के समय छात्रा घर पर अकेली थी. मृतका की मां जैसे ही घर पहुंची तो देखा कि उसकी बेटी कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटकी हुई है. ग्रामीणों की मदद से उसे आनन-फानन में नीचे उतारा गया लेकिन तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी. परिजनों के मुताबिक़ पड़ोस का रहने वाला एक युवक दो सालों से फोन करके उसकी बेटी को परेशान करता था और शादी करने का दबाव बनाता था. शादी न करने पर जान से मारने की धमकी दिया करता था.
परिजनों के मुताबिक छात्रा इस वजह से परेशान रहा करती थी और उसने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि पुलिस के मुताबिक यह पूरा मामल प्रेम प्रसंग का है, जिसकी जानकारी मृतका की मां को हो गई थी. इसको लेकर उसने अपनी बेटी को डांटा फटकारा था. इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है. इस मामले में सभी तथ्यों पर जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस मामले में सीओ जाफरगंज अनिल कुमार ने बताया कि 16 साल की लड़की के फांसी लगाने की सूचना मिली थी. परिजन पोस्टमॉर्टम कराने का विरोध कर रहे थे. समझा-बुझाकर पोस्टमॉर्टम कराया गया. स्थानीय लोगों से जानकारी की गई तो पता चला की प्रेम प्रसंग का मामला था. इस मामले में डांटा फटकारा की वजह से फांसी की बात सामने आ रही है. हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
ADVERTISEMENT