फतेहपुर: पति ने अपनी दूसरी गर्भवती पत्नी की गोली मारकर हत्या की

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी गर्भवती पत्नी की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

गाजीपुर थाने के प्रभारी (एसएचओ) आनन्द सिंह भदौरिया ने बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव के वाले राज कुमार (35) ने अपनी चचेरी भतीजी रीता देवी (28) से प्रेम विवाह कर लिया था, जबकि पहली पत्नी से उसके चार बच्चे हैं.

उन्होंने बताया कि करीब तीन माह पहले राज कुमार दूसरी पत्नी रीता को लेकर बड़नपुर चौराहा निवासी राम कुमार कुशवाहा के मकान में किराए पर रहने लगा था और सोमवार रात को सो रही दूसरी गर्भवती पत्नी की उसने गोली मारकर हत्या कर दी.

भदौरिया ने बताया कि मृतका की बहन सीता देवी की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

फतेहपुर में दिखा गजब नजारा! ईद की नमाज पढ़ एक ऑटो में लौट रहे थे 27 लोग, पुलिस ने ये किया

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT