शाहजहांपुर में नकली काली मिर्च के कारखाने का भंडाफोड़, मालिक ने यहां से सीखा था ये काम

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

शाहजहांपुर जिले के मदनापुर थाने की पुलिस ने नकली काली मिर्च बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ करते हुए मंगलवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरुवा पट्टी गांव में काली मिर्च बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया और आठ क्विंटल काली मिर्च, 25 क्विंटल हरी मटर तथा रसायन आदि को कब्जे में ले लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

कुमार ने कारखाने के मालिक आनन्‍द गुप्ता से की गई पूछताछ के हवाले से बताया कि वह बेंगलुरु में नकली काली मिर्च बनाने के एक कारखाने में काम करता था और वहीं से उसने यह काम सीखा था.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कारखाने के मालिक आनन्‍द गुप्ता के अलावा अनिल कुमार, सोनपाल तथा हरीनाथ को मौके से गिरफ्तार किया गया और आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शाहजहांपुर: पत्नी से झगड़े के बाद गायब हो गया पति, आंगन से आ रही बदबू से हुआ ये खुलासा

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT