25 लाख रुपये का कर्ज चुकाने के लिए हेड कॉन्स्टेबल बन गया शराब तस्कर, इटावा में गिरफ्तार

अमित तिवारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

इटावा पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा है, जो खुद कानून का रखवाला हुआ है. मगर 25 लाख रुपये का कर्ज चुकाने के लिए वह अवैध शराब की तस्करी करने लगा था. गिरफ्तार व्यक्ति हरियाणा पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है.

चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार

हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार हरियाणा से दो गाड़ियों में शराब भरकर बिहार ले जा रहा था. इटावा में बसरेहर क्षेत्र की पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान मनोज कुमार और उसके साथियों को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने इनके कब्जे से 6 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है. पूछताछ में बताया कि यह शराब हरियाणा से लेकर बिहार बेचने ले जा रहे थे जहां तस्कर एजेंट को देनी थी.

गिरफ्तार किए गए हरियाणा पुलिस का हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने बताया कि 25 लाख रुपये का उसके ऊपर कर्जा था, जिसको चुकाने के लिए उसने यह काम शुरू किया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

6 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के अनुसार, मुखबिर की सूचना के आधार पर हाईवे पर कारों से अवैध शराब ले जाई जा रही थी. इस सूचना पर हमारी थाना बसरेहर और चौबिया पुलिस ने रणनीति के तहत इनको हाईवे पर पकड़ लिया है. इनके पास से डस्टर और अल्टो कार बरामद हुई है. इसमें अवैध 6 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद हुई है.

उन्होंने बताया कि मनोज अरुण और सुमित नाम के तीन आरोपित पकड़े गए हैं. तीनों हरियाणा के रहने वाले हैं. राजस्थान ब्रांड की शराब को बिहार के आरा में बेचने के लिए ले जा रहे थे. हरियाणा पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार पकड़ा गया है जिसकी अंबाला में नियुक्ति है. यह अवैध शराब की तस्करी करने के लिए बिना छुट्टी लिए बिहार राज्य जा रहा था. जानकारी पर मालूम पड़ा कि यह तीन बार तस्करी कर चुका है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT