बरेली: पंक्चर बनाने की आड़ में किया ऐसा काम कि बना ली करोड़ों की संपत्ति, ऐसे हुआ खुलासा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बरेली में दिल्ली-लखनऊ हाईवे के किनारे टायर के पंक्चर का खोखा लगाने वाला एक शख्स करोड़पति निकला है. चंद सालो मैं स्मैक की अवैध कमाई से शो-रूम और कोठी बना लेने के बाद सच्चाई लोगों के सामने आयी. अनपढ़ इस्लाम खान के शातिर दिमाग की आपराधिक करिस्तानी से पुलिस भी हैरान रह गई.

यूपी के बरेली में नकटिया का रहने वाले इस्लाम खान ने कुछ साल पहले हाई-वे के किनारे गाड़ियों के टायर-पंक्चर बनाने का खोखा खोला था. पंक्चर बनाने की आड़ में इस्लाम खान ने ड्रग्स की तस्करी करनी शुरू कर दी और देखते ही देखते एक साल में सात करोड़ रुपए की संपत्ति जमा कर ली. शातिर इस्लाम खान जनता था कि वह लोगों की नजरों में आ सकता है. ऐसे में उसने दिखाने के लिए पंक्चर बनाने काम जारी रखा ताकि किसी को उस पर शक ना हो सके.

दरअसल बेरोजगार और अनपढ़ इस्लाम खान स्मैक के कुख्यात तस्कर नन्हे लंगड़ा के सम्पर्क में आ गया. जिसके बाद से इस्लाम पंक्चर बनाने की दुकान की आड़ में नन्हे लंगड़ा के लिए ड्रग व समैक तस्करी करने लगा. स्मैक की काली कमाई से एक साल में इस्लाम ने करोड़ों रूपये की संपत्ति जमाकर ली. ज्यादातर सम्पत्ति इस्लाम ने अपने पत्नी व बेटों के नाम पर कर रखी थी. इस्लाम ने एक बाइक का शोरूम भी खोला था, जिसे हाल ही में बीडीए की कार्रवाई में ध्वस्त कर दिया गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

दरअसल कुछ समय पहले बरेली पुलिस ने समैक तस्कर नन्हे लंगड़ा व उसके भतीजे को रंगे हाथों स्मैक तस्करी करते हुए पकड़ा था. जिसमें पुलिस ने नन्हे लंगड़ा व उसके भतीजे को जेल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस के सामने इस्लाम खान का नाम सामने आया.

जब पुलिस ने उसके बारे में पूछताछ की तो पता चला कि इस्लाम पंक्चर बनाने का काम करता है . एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने जब उससे पूछताछ की तो उसके रहन-सहन देखकर उन्हें शक हो गया. उनके आदेश पर लोकल थाना पुलिस ने इस्लाम पर नजर रखना शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने जब इस्लाम खान के आधार कार्ड की जांच की तो उसका सारा रिकॉर्ड सामने आ गया. एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया की जब की जांच की तो पैनकार्ड से पुलिस को मालूम हुआ कि इस्लाम खान व उसके परिवार वालों ने आयकर रिटर्न में बड़ी रकम दिखाई दी थी जो कि कम समय में आई थी.

जब आय का जरिया पूछा गया तो आयकर रिटर्न में करोड़ों रुपए के बारे जब पुलिस ने इस्लाम से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया कि कैसे उसने ड्रग्स तस्करी में करोड़ो की संपत्ति जमाकर कर ली थी. एसपी देहात राजकुमार ने बताया है कि हमने उसके पैन कार्ड की डिटेल जानने के लिए उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल किया.

जांच में हमें जो पता चला वह काफी दिलचस्प था, क्योंकि इस्लाम और उसके परिवार के आयकर रिटर्न में एक बड़ी रकम दिखाई गई है, जो हाल ही में आई है. उन्होंने आगे बताया कि उसने हाई-वे पर एक बहुमंजिला इमारत बनाई थी और एक बाइक का शोरूम भी खोला था.

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि पूर्व मैं भी एसपी राजकुमार अग्रवाल ने बरेली विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर स्मैक तस्करों की करोड़ों की सम्पति पर बुलडोजर चला चुके हैं और 100 करोड़ की संपत्ति अटैच कर चुके है. उनका कहना है कि पुलिस लगातार ऐसे लोगो की जंच कर रही है जो कुछ समय मैं बहुत पैसे वाले बने है.

प्रयागराज के करोड़पति स्वीपर से मिलिए, खाते में है इतनी रकम, सैलरी छूता नहीं, भरता है टैक्स

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT