अलीगढ़: आलू के पराठे को लेकर पत्नी से हुआ विवाद, रेलवे ट्रैक पर मिली पति की लाश, जानें
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी पर पति की हत्या का आरोप लगा…
ADVERTISEMENT
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी पर पति की हत्या का आरोप लगा है. मिली जानकारी के अनुसार, पति और पत्नी के बीच आलू के पराठे को लेकर विवाद हुआ था. आगे जानिए पूरा मामला
ये है मामला
दरअसल यह पूरा मामला अलीगढ़ के थाना देहली गेट इलाके के नगला मसानी से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां एक पति ने अपनी पत्नी से खाने के लिए आलू का पराठा मांगा तो पत्नी ने गुस्सा होते हुए विवाद खड़ा कर दिया. आलू के पराठे को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी घर छोड़कर अपनी बहन के पास चली गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आरोप है कि पत्नी के घर के बाहर जाने के बाद पति भी उसके पीछे-पीछे चल दिया. कुछ देर बाद पति का शव सिविल लाइन क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों ने आरोपी पत्नी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
लगाया ये आरोप
ADVERTISEMENT
बता दें कि मृतक के परिजनों ने पत्नी और उसके बहनोई के बीच अवैध संबंधों का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों के अनुसार, इसी बात को लेकर अक्सर पति और पत्नी के बीच विवाद होता था. आरोप है कि इसी बात को लेकर पत्नी ने अपने बहनोई के साथ मिलकर अपने पति की कथित हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने पुलिस को मामले में तहरीर दी है. पुलिस द्वारा मामले पर कार्रवाई की जा रही है.
अलीगढ़: ट्रेन में रॉड घुसने से यात्री की मौत और 15 हजार का मुआवजा, रेलवे ने अब सुधारी भूल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT